बिहार की राजधानी पटना में सनातम महाकुंभ 2025 का आयोजन होने जा रहा है. यहां ऐतिहासिक गांधी मैदान में सनातन धर्म का विराट महोत्सव होगा, जिसमें देशभर के प्रख्यात संत, महात्मा, जगद्गुरु और महामंडलेश्वर शामिल हो रहे हैं. गांधी मैदान में साधु-संतों की वाणी, भजन, धर्मचर्चा और सनातन संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है.
इस आयोजन को लेकर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो में कहा कि छह तारीख को बिहार की राजधानी पटना में हम दो घंटे के लिए आ रहे हैं, जहां भगवान परशुराम का उत्सव मनाया जा रहा है. बिहार वालों बिहार में काबा. बागेश्वर बाबा. हम आ रहे हैं. हां तो हम बिहार आ रहे हैं और दो घंटे के लिए आ रहे हैं, ओनली फॉर टू आवर्स, क्योंकि आई एम बिजी. हम व्यस्त हैं. हमको वापस यहां अपने पागलों से मिलने आना है. रात को दरबार भी लगाना है.
यहां देखें Video
यह भी पढ़ें: दुनियाभर से संतों का महाकुंभ 2025 में आगमन, देखें विशेष
इस महाकुंभ में परमहंस ज्ञानानंद जी महाराज, जगतगुरु अनंताचार्य जी महाराज, पूंडरिक जी महाराज, महामंडलेश्वर अरुण अवधूत गिरी जी, महामंडलेश्वर कैलासनंद गिरी जी, महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी जी, बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शामिल हो रहे हैं.
विशाखापट्टनम से पहुंचे जगद्गुरु श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज शारदा पीठ से हैं. उन्होंने कहा कि यह महाकुंभ सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि सनातन धर्म के जागरण का उत्सव है. आज का यह महाकुंभ बहुत बड़ा आयोजन है. इसमें चर्चा होगी कि सनातन धर्म को कैसे और मजबूत बनाया जाए, समाज में जागरूकता कैसे लाई जाए.
इस आयोजन की अध्यक्षता पद्मभूषण जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य महाराज करेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल करेंगे. इनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्रीगण, बिहार सरकार के कई मंत्री व उपमुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं.