scorecardresearch
 

बिहार में 3 सप्ताह में गिरे 13 पुल, अब सहरसा की एक पुलिया हुई ध्वस्त

Bihar Bridge Collapsed: बिहार में पुल गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है. अब सहरसा में एक पुलिया ध्वस्त हो गई है. इसके साथ ही बिहार में पुल गिरने की संख्या बढ़कर 13 हो गई. इससे पहले अन्य जगहों पर 12 पुल बीते तीन सप्ताह में ध्वस्त हो चुके हैं. हालांकि, सहरसा में एक काउजवे या छोटी पुल ध्वस्त हुई है. लेकिन, एक बड़ी आबादी जिला मुख्यालय से कट गई है. क्योंकि यही पुलिया आसपास के चार-पांच गांवों के आवाजाही का मुख्य मार्ग था.

Advertisement
X
सहरसा में पुल ध्वस्त
सहरसा में पुल ध्वस्त

सहरसा में महिषी प्रखंड के 17 नंबर रोड सरडीहा चौक से बलिया सिमर, कुंदह जाने वाली सड़क का पुलिया ध्वस्त (Saharsa Bridge collapsed) हो गई. इस कारण  बलिया सिमर, कुंदह सहित कई गांवों का आवागवान बंद हो गया. वहीं  जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय से इस इलाके का संपर्क भी टूट गया है. बाढ़ का पानी बढ़ने से यह पुलिया गिर गई.

घटना को लेकर सहरसा के एडिशनल कलेक्टर ज्योति कुमार ने कहा कि यहां एक छोटी पुलिया बाढ़ के कारण ध्वस्त हो गई है. जिला प्रशासन की टीम घटना का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच चुकी है. आकलन किया जा रहा है कि कितना नुकसान हुआ है. साथ ही पुलिया के ध्वस्त होने के कारणों को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है.

बता दें कि बीते दिनों बिहार के अलग-अलग जिलों में कई सारे बड़े पुल ध्वस्त हो गए. इसमें कुछ निर्माणाधीन पुल थे तो कुछ का इस्तेमाल हो रहा था. पुल गिरने के मामले सामने आने के बाद बिहार सरकार के इनसे जुड़े करीब 15 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया है. बिहार में अररिया, सीवान, किशनगंज, मोतिहारी, मधुबनी, सारण व अन्य जगहों पर हाल के दिनों में पुल ध्वस्त हुए हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें : 'कमी पुल में नहीं नदी में...' बिहार में अररिया Bridge Collapse पर बोले अफसर

बिहार में पुल गिरने की घटनाओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गंभीरता से लिया है. उन्होंने पुल निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखने के साथ ही और भी कई निर्देश संबंधित अधिकारियों और अभियंताओं को दिये. साथ ही पूरे प्रदेश में वैसे पुराने पुलों का सर्वे करने का निर्देश दिया है, जहां अविलंब मरम्मत की जरूरत है.

ये भी पढ़ें : Bihar: अररिया में उद्घाटन से पहले गिरा पुल, 12 करोड़ की लागत से हुआ था तैयार, Video 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement