बिहार के आरा में शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहुंचे. यहां वे संदेश विधानसभा की राजद विधायक किरण देवी के दिवंगत ससुर भुनेश्वर सिंह यादव की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए. लालू यादव करीब एक घंटे तक किरण देवी के अगिआंव स्थित पैतृक आवास पर मौजूद रहे. इस दौरान लालू यादव ने राजद विधायक किरण देवी के दिवंगत ससुर भुनेश्वर सिंह यादव की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
बताया जाता है कि संदेश की राजद (RJD) विधायक किरण देवी और उनके पति पूर्व विधायक अरुण यादव लालू प्रसाद यादव परिवार के बेहद करीबी नेताओं में से एक हैं. लालू यादव का उनके आवास पर आना-जाना भी रहता है. वहीं, पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे लालू यादव ने वहां मौजूद राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया और उनका हौसला बढ़ाया.
ये भी पढ़ें- 'अगस्त में मोदी की सरकार गिर जाएगी', पार्टी स्थापना दिवस पर बोले लालू यादव

कार्यकर्ताओं नेढोल-नगाड़े-नगाड़े बजाकर किया स्वागत
वहीं, राजद कार्यकर्ता भी अपने लोकप्रिय नेता लालू प्रसाद यादव के आगमन को लेकर काफी उत्साहित नजर आए. यहां राजद कार्यकर्ता लालू यादव के आगमन पर ढोल-नगाड़े बजाकर उनका स्वागत करते नजर आए. बता दें कि लालू यादव करीब एक घंटे तक पुण्यतिथि कार्यक्रम में रहे. इस दौरान लालू यादव ने भुनेश्वर सिंह यादव की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.