scorecardresearch
 

बेतिया हत्याकांड में बड़ा खुलासा, रेस्टोरेंट में बैठकर रची गई साजिश, मालिक ही निकला मास्टरमाइंड

बिहार के बेतिया में 6 जून को हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. जांच में सामने आया कि हत्या की साजिश एक रेस्टोरेंट में रची गई थी और मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि रेस्टोरेंट मालिक ही निकला. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य हमलावर पहले से जेल में है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा है जिसमें हत्या को अंजाम दिया गया था.

Advertisement
X
 रेस्टोरेंट मालिक निकला हत्या का मास्टरमाइंड
रेस्टोरेंट मालिक निकला हत्या का मास्टरमाइंड

बिहार के बेतिया जिले में 6 जून की रात हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. इस मामले में जो सच सामने आया है, उसने पुलिस से लेकर आम लोगों को भी हैरान कर दिया है. दरअसल, जिस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी, उसकी योजना किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि रेस्टोरेंट के मालिक ने ही रची थी.

बेतिया के एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा थी. अनुसंधान और छानबीन के बाद यह स्पष्ट हुआ कि घटना की प्लानिंग उसी रेस्टोरेंट में की गई, जहां सभी आरोपी वारदात से पहले जमा हुए थे. वहां पर पहले जमकर खाना-पीना हुआ, फिर साजिश के मुताबिक एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई.

पुलिस ने इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से तीन को हाल ही में पकड़ा गया, जबकि मुख्य हमलावर को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है. पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.

जांच में सामने आया है कि हत्या की जड़ जमीन विवाद से जुड़ी हुई थी, लेकिन जिस संगठित तरीके से इस अपराध को अंजाम दिया गया, उसने इसे एक माफिया-स्टाइल क्राइम का रूप दे दिया. आरोपियों ने पहले पूरी प्लानिंग की, स्थान तय किया, शिकार को बुलाया और फिर मौका देखकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

पुलिस इस पूरे मामले को संगठित अपराध मानते हुए गहराई से जांच कर रही है, ताकि ऐसे नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ा जा सके. एसपी ने कहा कि कानून का शिकंजा अब पूरी सख्ती से चलेगा और कोई भी दोषी नहीं बचेगा.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement