बिहार की राजधानी पटना में पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अशोक सिंह ने बुधवार शाम आत्महत्या कर ली. यह घटना पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर की है, जहां अशोक सिंह पंखे से लटके हुए पाए गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.
बताया जा रहा है कि अशोक सिंह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से तनाव में थे. इसका कारण यह था कि उनके बेटे ने हाल ही में परिवार की इच्छा के विरुद्ध जाकर लव मैरिज कर ली थी. इस शादी को लेकर अशोक सिंह काफी परेशान चल रहे थे और इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे थे. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, वह कई दिनों से चुपचाप रहते थे और घर में भी तनाव का माहौल बना हुआ था.
घटना के वक्त बाहर था परिवार
घटना के वक्त अशोक सिंह की पत्नी घर से बाहर गई हुई थीं. उसी दौरान उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जब काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने दरवाजा खुलवाया. अंदर का नजारा देखकर सभी लोग सन्न रह गए.
डिप्रेशन में था पुलिसकर्मी
घटना की सूचना मिलते ही बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने शुरुआती जांच में इसे पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव से जुड़ा मामला बताया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक अशोक सिंह 2004 से पटना पुलिस लाइन में बतौर चालक कार्यरत थे.