scorecardresearch
 

गोपालगंज में हेल्थ ऑफिसर के बाद शराब के नशे में सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

गोपालगंज में एक सब इंस्पेक्टर शराब के नशे में धुत मिला. शराब पीने की पुष्टि होने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने आरोपी अनिल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उचकागांव थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. बता दें, पूरे बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है.

Advertisement
X
पुलिस ने शराब पीने के आरोप में सब-इंस्पेक्टर को अरेस्ट किया
पुलिस ने शराब पीने के आरोप में सब-इंस्पेक्टर को अरेस्ट किया

बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस ने शराब पीने के आरोप में सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी उचकागांव के थाने में एसआई के तौर पर तैनात था. 

एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उचकागांव थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अनिल सिंह शराब के नशे में है. तुरंत ही थानाध्यक्ष को जांच करने का निर्देश दिया गया.

शराब के नशे में धुत मिला सब- इंस्पेक्टर 

जांच के दौरान सब इंस्पेक्टर शराब के नशे में धूत पाए गए. उन्हें तत्काल हिरासत में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल के लिए भेजा गया. शराब पीने की पुष्टि होने पर उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

शराब पीने की पुष्टि होने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने आरोपी सब इंस्पेक्टर अनिल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उचकागांव थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. बता दें, पूरे बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है. दो दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को गिरफ्तार किया गया था. 

Advertisement

आरोपी सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजा

इस मामले पर एसडीपीओ गोपालगंज ने बताया कि उचकागांव थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर अनिल सिंह के बारे में सूचना मिली थी उन्होंने शराब पी हुई है. जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई और तुरंत ही इस मामले में एफआईआर दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. 

(रिपोर्ट- विकास कुमार)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement