scorecardresearch
 

Patna Airport को मिला नया टर्मिनल, बिहटा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की पीएम मोदी ने रखी नींव

बिहार की राजधानी पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन और बिहटा एयरपोर्ट में नागरिक एन्क्लेव की आधारशिला रखी. ये परियोजनाएं बिहार में हवाई संपर्क, पर्यटन, व्यापार और निवेश को नई दिशा देंगी. 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बना नया टर्मिनल अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से लैस है. बिहटा की योजना से राज्य को पूर्वी भारत के प्रमुख आर्थिक केंद्र में बदलने की उम्मीद है.

Advertisement
X
पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शुभारंभ
पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया और शहर के बाहरी इलाके बिहटा में बनने वाले नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी.

रिपोर्ट के मुताबिक पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है, जबकि बिहटा एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव का निर्माण 1,410 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किन्जरापु राम मोहन नायडू, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री मोदी ने इसको लेकर एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'पटना एयरपोर्ट को मिला आधुनिक टर्मिनल! यह बिहार की प्रगति के लिए शुभ संकेत है.'

patna airport

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ये दोनों परियोजनाएं राज्य में हवाई संपर्क और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देंगी. उन्होंने लिखा, 'यह राज्य के आर्थिक विकास और समग्र प्रगति को गति देगा.'

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसे बिहार के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया और कहा कि इससे न केवल बिहार बल्कि पूरे पूर्वी भारत को नई आर्थिक ताकत मिलेगी. नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू ने कहा, 'बिहार में हवाई सेवा ने आज सच में उड़ान भरी है.' 

Advertisement

 Bihta Airport

उन्होंने बताया कि नया टर्मिनल अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस है और प्रतिदिन 3,000 यात्रियों तथा सालाना 1 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम है. इसका डिज़ाइन मिथिला कला और क्षेत्रीय परिदृश्य से प्रेरित है.

बिहटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास

वहीं बिहटा में प्रस्तावित एयरपोर्ट टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 68,000 वर्ग मीटर होगा और यह साल 2047 तक 50 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता रखेगा. इस परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग, सेवा भवन, ऊर्जा दक्ष रूफिंग सिस्टम, एलईडी लाइटिंग और तापमान नियंत्रण जैसी सुविधाएं शामिल होंगी.

इन परियोजनाओं से राज्य में पर्यटन, व्यापार, निवेश और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. इसके साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में भी निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी, जिससे पटना एक आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित हो सकेगा.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement