बिहार की राजधानी पटना से सटे पटना सिटी इलाके के खुशरूपुर में होली के दिन पत्नी ने शराब बेचने वाले पति को गिरफ्तार करवा दिया. दरअसल, पत्नी ने पति को शराब बेचने से मना किया था. इस बात पर आरोपी ने अपनी वाइफ पर कट्टा तान दिया और गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी दी. बस इसी बात पर पत्नी ने पुलिस को फोन कर उसकी सारी करतूत बता दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने बताया की पति अनिल प्रसाद अपनी पत्नी के साथ हमेशा मारपीट करता था. शराब बेचने से मना करने पर होली के दिन पति काफी गुस्सा हो गया और पत्नी को ही रास्ते से हटाने की सोच कर उसपर ही कट्टा तान दिया था.
पुलिस को देखते ही आरोपी ने कर दी फायरिंग
एसपी ने बताया कि होली के दिन ही ग्रामीणों और पत्नी ने पुलिस को बुलाकर पति को गिरफ्तार करवा दिया. उसके पास से एक देसी कट्टा, एक रायफल और सात जिन्दा गोली बरामद की गई. पुलिस के अनुसार जैसे ही खुशरूपुर थाना को सूचना मिली की पति पत्नी पर कट्टा ताने हुए है. पुलिस वहां पहुंच गई. पुलिस को देखते ही आरोपी ने देसी कट्टा से पुलिस पर ही फायर कर दिया.
आरोपी के पास से कट्टा और रायफल बरामद
फायरिंग में पुलिस के जवान बाल-बाल बच गए. गनीमत रही की किसी को गोली नहीं लगी. फिर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को धर दबोचा और उसके बाद उसके पास से देसी कट्टा और रायफल जब्त कर लिया. साथ ही सात जिन्दा कारतूस और एक खोखा भी मिला है. आरोपी को जेल भेजने की कवायद चल रही है.