पटना के दानापुर स्थित सगुना मोड़ के पास हुंडई कंपनी के सर्विस सेंटर में भयानक आग लग गई है. आग इतनी भयावह थी कि इसकी चिंगारी पास के फोर्ड कंपनी के वर्कशॉप तक पहुंच गई. इसके बाद देखते ही देखते सर्विस सेंटर में लगी दर्जनों लग्जरी गाड़ियां आग में जलकर खाक हो गई. आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन या था.
आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां पहुंची. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जैसे ही कार के वर्कशॉप में आग लगी. आसपास के घरों को खाली करा दिया गया. आग कैसे लगी यह अभी तक पाता नहीं चल पाया है. फिलहाल आग लगने से काफी नुकसान हुआ है.
बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. इस आगलगी की घटना में कई लग्जरी गाड़ियां बर्बाद हो गई. इससे करोड़ों का नुकसान हुआ है. आग बुझाने में बगल में एसएसबी कार्यालय में तैनात एसएसबी के जवानों ने भी अपने स्तर से काफी प्रयास किया.
घटना के संबंध में जिला फायर अफसर पटना मनोज कुमार नट ने बताया कि दानापुर के सगुना मोड़ के पास हुंडई के वर्कशॉप में आग लगने की सूचना मिली. आग लगने से 20 से 25 गाड़ियां जल गई है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी. आग बुझाने में हर तकनीक का प्रयोग किया गया है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.