जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर मुजफ्फरपुर के मुसलमानों में जबरदस्त गुस्सा है. जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद से बाहर निकलते हुए नमाजियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार से सीधी कार्रवाई की मांग की.
जामा मस्जिद के शाही इमाम मोहम्मद आले हसन ने नमाज के बाद कहा कि पहलगाम में जो हुआ उसने दिल दहला दिया है. आतंक की कोई जात, धर्म या मजहब नहीं होता. उन्होंने कहा कि हम सभी इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं और इस दुख की घड़ी में पीड़ितों के परिजनों के साथ खड़े हैं. नमाज के दौरान मृतकों की आत्मा की शांति के लिए विशेष दुआ की गई.
जुमे की नमाज के बाद पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी
नमाज के बाद बाहर निकले लोगों ने एक सुर में कहा कि अब सिर्फ बयानबाजी से काम नहीं चलेगा. सरकार को चाहिए कि आतंकियों और उनके सरपरस्तों को करारा जवाब दे. कई लोगों ने कहा कि अगर सरकार हमें आदेश दे तो हम खुद बॉर्डर पर जाकर पाकिस्तान का सफाया करने को तैयार हैं.
नमाजियों ने पाकिस्तान के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
नमाजियों ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए. उन्होंने सरकार से अपील की कि देश की सुरक्षा और जनता की जान की हिफाजत को प्राथमिकता दी जाए. सभी ने मिलकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संकल्प भी लिया.