scorecardresearch
 

पत्नी को ससुराल लेने गए युवक पर ससुर और साले ने कुल्हाड़ी से किया वार, मां पर भी फेंका एसिड

मुंगेर से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां ससुराल वालों ने दामाद की हत्या कर दी. परिजनों ने बताया की मोहम्मद मिंतुल्लाह अपनी पत्नी की विदाई कराने अपने ससुराल गया था. जहां मोहम्मद दुखन, बबलू, आरव, जुगनू , अताउल्लाह ने मिलकर कुल्हाड़ी एवं चाकू से मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

Advertisement
X
युवक की पीट-पीटकर हत्या
युवक की पीट-पीटकर हत्या

बिहार के मुंगेर से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां ससुराल वालों ने पहले दामाद और उसकी मां को बेरहमी से पीटा फिर कुल्हाड़ी और चाकू से वार कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया. साथ ही दोनों पर एसिड फेंककर उन्हें झुलसाने का भी प्रयास किया. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. एसपी सैयद इमरान मसूद सदर अस्पताल पहुंचे जहां मृतक के परिजनों से मुलाकात की. परिजनों ने बताया की मोहम्मद मिंतुल्लाह अपनी पत्नी की विदाई कराने अपने ससुराल गया था. जहां मोहम्मद दुखन, बबलू, आरव, जुगनू , अताउल्लाह ने मिलकर कुल्हाड़ी एवं चाकू से मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

ससुराल वालों ने पीट-पीटकर कर दी दामाद की हत्या

बताया जा रहा है कि 3 साल पहले मृतक मोहम्मद बबलू की बेटी बेगम आमना से निकाह हुआ था. कुछ दिन तक सब कुछ ठीक ठाक रहा. लेकिन कुछ समय बाद पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया. फिर बेगम आमना अपने मायके रहने लगी. वह सुसराल नहीं आना चाहती थी लेकिन उसका पति  मोहम्मद मिंतुल्लाह और उसकी मां अपनी बहू को ससुराल लाना चाहते थे. 

Advertisement

पुलिस ने 8 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया, एक अरेस्ट

वहीं एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पति-पत्नी का कई सालों से विवाद चल रहा था, जिसे लेकर मारपीट हुई थी. इलाज के क्रम में पति की मौत हो गई. मृतक की मां का आरोप है कि सुसराल वालों ने मारपीट से पहले एसिड फेंका था, जिसकी जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों ने आठ नामजद अभियुक्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इसमें दुखनी उर्फ बतूलन की गिरफ्तारी की गई है. जल्द ही अन्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement