मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के दूधही मलाही टोला गांव में आयोजित ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में युवक को बार बालाओं के नृत्य के दौरान फायरिंग करते देखा गया, जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया.
घटना की जानकारी मिलते ही हरसिद्धि थाने के प्रभारी सर्वेन्द्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक रवि राज कुमार को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और एक खाली खोखा बरामद किया गया.
हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल
गिरफ्तार युवक रवि राज ने बताया कि वीडियो में फायरिंग करता हुआ युवक उसका बड़ा भाई राज रोशन है. उसने यह भी स्वीकार किया कि फायरिंग के बाद पिस्टल उसे छिपाने के लिए दी गई थी. राज रोशन पर पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हो चुका है और वह जेल जा चुका है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार राज रोशन ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने कहा कि वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.