बिहार के मोतिहारी में मोहर्रम के जुलूस में एक बार फिर हिंसक झड़प हुई है. बताया जा रहा है कि इस घटना में करीब आधा दर्जन से ज्याद लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के नकरदेई गांव में बुधवार को ताजिया जुलूस निकला था. इस दौरान लोगों में थोड़ी नोकझोक हुई और बात बढ़ती चली गई. फिर नकरदेई गांव के मुखिया के घर पर उपद्रवियों ने पत्थरबाजी करते हुए गोलियां चला दी.
जानकारी के मुताबिक तलवारबाजी और गोली चलने से कई लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सुगौली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का चार पिलेट बरामद किया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है. घायलों में बाबू खान, अख्तर खान, तनवीर आलम खान, सैफुल्लाह खान, फजले इमरान खान, इरशाद खान, अफ़साद एवं इरशाद खान व अन्य शामिल हैं.
मोहर्रम के जुलूस में हुई हिंसक झड़प
पुलिस ने बताया कि दो पक्षों के आपसी विवाद को लेकर झड़प हुई है. हवाई फायरिंग में कई लोग घायल हुए हैं. घटनास्थल से चार पिलेट मिले हैं. गोली किसी को नहीं लगी है. सभी लाठी, फट्ठा आदि से जख्मी हुए हैं. घटना की जांच की जा रही है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जएगी. पूर्व मुखिया नईम खान ने पुलिस को बताया कि हर साल मुहर्रम के समय कुछ लोग उन पर जानलेवा हमला करते हैं. बता दें, सीतामढ़ी में भी मुहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान दो अखाड़ा के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.