बिहार की सबसे कम उम्र की नवनिर्वाचित विधायक और मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने साफ कर दिया है कि वह अब बिना छुट्टी के लोगों के लिए काम करेंगी. उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये बिल्कुल नया अनुभव है. विधानसभा में मैं सबसे छोटी हूं, लेकिन इससे जिम्मेदारी और बढ़ जाती है.
पटना में बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए मैथिली ने कहा, ये मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव है. विधानसभा में मैं सबसे छोटी हूं, लेकिन इससे जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. अब बिना छुट्टी मारे काम करना है, हर एक दिन काम करना है. अब हम विकास की प्रगति पर तेजी से बढ़ने वाले हैं और आज ये भावना और दोगुनी हो गई.
उन्होंने ये भी कहा कि जीत के बाद लोग प्यार से स्वागत कर रहे हैं और मेरे काम का समर्थन भी कर रहे हैं. हमारे देश में अलग-अलग राज्यों से इतने अच्छे लोग आए हैं, बिहारवासियों को देखना सम्मान की बात है.
सम्राट चौधरी चुने गए बीजेपी विधायक दल के नेता
वहीं पटना में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुन लिया गया है. इसे उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बने रहेंगे.
बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य ने बैठक के बाद कहा कि सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया, जबकि विजय कुमार सिन्हा को उपनेता चुना गया है. बीजेपी की तरफ से ये दोनों नेता हिट हैं और फिट भी हैं. ये जीत का चौका है.
कल होगा शपथ ग्रहण समारोह
सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार कल सुबह 11:30 बजे गांधी मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे. उनके साथ एनडीए के विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. एनडीए सरकार के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी समेत केंद्रीय मंत्री और एनडीए नेतृत्व वाली सरकारों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पटना में तैयारियां तेजी से चल रही है.