scorecardresearch
 

पटना के एक होटल में लगी भीषण आग, अबतक 6 की मौत, 20 झुलसे, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

पटना में रेलवे जंक्शन के पास स्थित एक होटल में भीषण आग लगी है. इस घटना में अबतक छह लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लोग झुलस गए हैं. बताया जा रहा है कि अभी भी कई लोग होटल के अंदर फंसे हुए हैं.

Advertisement
X
पटना में रेलवे जंक्शन के पास भीषण आग
पटना में रेलवे जंक्शन के पास भीषण आग

बिहार की राजधानी पटना में रेलवे जंक्शन के पास स्थित एक होटल में भीषण आग लगी है. आग इतनी तेज है कि आस-पास की बिल्डिंग को भी इसने अपनी जद में ले लिया है. इस घटना में छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा लोग झुलसे हुए हैं. 

बताया जा रहा है कि स्टेशन रोड के पास स्थित पाल होटल में अचानक आग गई. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से ये आग लगी है. होटल में फंसे छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही कई लोगों के होटल में फंसे होने की भी संभावना है. घटनास्थल पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू कर रहे हैं.

होटल में लगी इस आग का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग की लपटें ऊंची-ऊंची उठ रही हैं. आदर्श होटल के पास लगी इस आग की वजह से आस-पास धुआं उठ रहा है. बताया जा रहा है कि आग लगने की ये घटना रेलवे स्टेशन से 50 मीटर की दूरी पर हुई है. 

Advertisement

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं. इसके अलावा मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल भी पहुंच गया है. साथ ही एम्बुलेंस को भी घटनास्थल पर बुला लिया गया है ताकि होटल में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर सीधे अस्पताल पहुंचाया जा सके. 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement