बिहार के सारण में दरियापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने एक सरकारी शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान संतोष राय (उम्र 36 वर्ष) के रूप में हुई है, जो छोटकी बिसाही गांव के निवासी थे.
घटना उस समय हुई जब संतोष राय अपनी चार पहिया वाहन से गांव लौट रहे थे. उनके साथ गाड़ी चला रहे शख्स भी गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है.
मृतक संतोष राय मध्य विद्यालय बिसाही में प्रभारी हेडमास्टर के पद पर कार्यरत थे. वो एक व्यवसायी भी थे और स्थानीय स्तर पर ईंट भट्ठा और धर्मकांटा (वजन मापक केंद्र) का संचालन करते थे. बताया जाता है कि मृतक का कोई सीधा आपराधिक इतिहास नहीं था, लेकिन व्यावसायिक गतिविधियों के चलते उनकी कई लोगों से प्रतिस्पर्धा थी.
घटना के बाद इलाके में दहशत
घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है. परिजन और ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग की है. मौके पर पहुंचे राजद विधायक छोटेलाल राय ने इसे सुनियोजित साजिश बताया और राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, 'आज बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है, लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह फेल है.'
दरियापुर थाना पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. एफएसएल टीम को जांच में लगाया गया है और पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ने खुद मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आदेश दिया है.
यह घटना बिहार में बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सरकार और पुलिस की कार्यशैली अब कटघरे में है.