scorecardresearch
 

बिहार: 'जेडीयू को डुबोने वालों के लिए कहीं कोई जगह नहीं', आरसीपी सिंह की वापसी पर ललन सिंह का 'फुल स्टॉप'

जेडीयू में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की वापसी को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने साफ कहा कि पार्टी में आरसीपी सिंह के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने उन पर जेडीयू की सीटें 72 से 42 तक गिराने का आरोप लगाया और कहा कि कार्यकर्ताओं व जनता ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी को फिर 85 सीटों तक पहुंचाया.

Advertisement
X
ललन सिंह, आरसीपी सिंह. (File Photo: ITG)
ललन सिंह, आरसीपी सिंह. (File Photo: ITG)

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की वापसी को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है. जेडीयू के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने साफ शब्दों में कह दिया है कि पार्टी में आरसीपी सिंह के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा, 'जेडीयू को डुबोने वालों के लिए कहीं कोई जगह नहीं' है.

ललन सिंह का बड़ा बयान
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू में आरसीपी सिंह की “नो एंट्री” है. उन्होंने दो टूक कहा कि “कहीं किसी का स्थान नहीं है.” ललन सिंह का यह बयान ऐसे समय आया है, जब पार्टी के अंदर आरसीपी सिंह की संभावित वापसी को लेकर चर्चाएं तेज थीं.

सीटों के गिरावट का लगाया आरोप
ललन सिंह ने आरसीपी सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जेडीयू के पास 72 सीटें थीं, तब पार्टी 42 सीटों पर सिमट गई थी. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि 72 से 42 सीट तक पहुंचाने वाले आकर यहां क्या करेंगे?

कार्यकर्ताओं और जनता का योगदान गिनाया
ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू के समर्पित कार्यकर्ताओं और बिहार की जनता ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी को फिर से मजबूत किया. उन्होंने कहा कि जनता और कार्यकर्ताओं की मेहनत से जेडीयू 42 सीटों से बढ़कर 85 सीटों तक पहुंची.

Advertisement

आरसीपी सिंह के बयान से बढ़ी थी चर्चा
गौरतलब है कि पिछले दिनों आरसीपी सिंह ने कहा था कि वह नीतीश कुमार से अलग नहीं हैं. उन्होंने नीतीश कुमार के साथ अपने रिश्ते को करीब 25 साल पुराना बताया था. इसके बाद जेडीयू के अंदर यह चर्चा तेज हो गई थी कि आरसीपी सिंह एक बार फिर पार्टी में वापसी कर सकते हैं.

वापसी की राह मुश्किल
हालांकि, अब ललन सिंह के इस सख्त बयान के बाद यह साफ हो गया है कि आरसीपी सिंह की जेडीयू में वापसी आसान नहीं होने वाली है. पार्टी नेतृत्व के इस रुख ने सभी अटकलों पर लगभग विराम लगा दिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement