बिहार में बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. जमुई रेलवे स्टेशन अनन्या एक्सप्रेस (12315) बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई. ब्रेक-शू में आग लगने से स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया.
बता दें कि कोलकाता से उदयपुर सिटी जाने वाली अनन्या एक्सप्रेस गुरुवार की देर शाम करीब 7.30 बजे जमुई रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. इसी दौरान ब्रेक-शू में आग लग गई. इससे ट्रेन और स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन रेल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की और सफलता पाई.
इस घटना की वजह से अनन्या एक्सप्रेस जमुई स्टेशन पर करीब एक घंटे तक रुकी रही. बताया जा रहा है कि ट्रेन के एसी टू टियर (A-1) के ब्रेक शू में आग लगी थी. रेल कर्मियों की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
देखिए वीडियो...
इस मामले में कोच एटेंडेंट सुजय सरकार ने बताया कि ब्रेक-शू में आग लगने के बाद धुआं निकलने लगा. इसके बाद स्टेशन पर रखे अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया गया. स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन को गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया.