बिहार के सासाराम से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां कल्याणी गांव में स्थित एक शिव मंदिर में शिवलिंग पर नाग देखकर हर कोई हैरान रह गया. शिवलिंग पर नाग के बैठने की सूचना गांव में आग की तरह फैली. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग नाग को दूध पिलाने मंदिर पहुंचने लगे. बता दें, ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सावन माह में सपने में सांप का दिखना बेहद ही शुभ माना जाता है, क्योंकि सांपों को देवतुल्य माना गया है.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि भक्तों का यह कहना था कि यह सांप साक्षात उस वासुकी सर्प का अवतार है, जो भगवान शिव के गले में विराजमान है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन माह में यदि आपको कहीं पर भी जिंदा सांप दिखाई देता है, तो उसे बेहद शुभ माना जाता है. इसका अर्थ है कि देवी-देवताओं ने आपकी प्रार्थना को स्वीकार कर लिया है और जल्द ही आपकी कोई इच्छा पूरी हो सकती है.
मंदिर में शिवलिंग पर लिपटा मिला नाग
वहीं अगर सावन में मंदिर के आसपास या शिवलिंग पर लिपटा सांप दिख जाए तो यह आपको किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात की सूचना देता है. सावन के दौरान काले रंग का सांप अगर आपका रास्ता काट देता है, तो उसे शुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ है कि जिस कार्य के लिए आप जा रहे हैं, उसमें आपको सफलता मिल सकती है.
सावन में सांप का मिलना या दिखना है शुभ संकेत
सावन में अगर आप रास्ते से कहीं जा रहे हैं और सांप रास्ता काट जाए तो इसे बेहद शुभ माना जाता है। कहते हैं कि यह संकेत देता है कि लंबे समय से रूका हुआ आपका कोई काम पूरा होनेवाला है. वहीं आपको किसी महत्वपूर्ण काम को करने में सफलता जरूर मिलेगी.