scorecardresearch
 

CM नीतीश की सुरक्षा में चूक, कार्यक्रम से वापस जाने से पहले ही गिरा गेट, VIDEO

पटना के बाढ़ इलाके में सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक हुई है. जैसे ही मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल से वापस लौट रहे थे, उसी समय उनके स्वागत में लगा गेट तेज हवा की वजह से गिर गया. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक!
सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक!

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. सीएम पटना के बाढ़ इलाके में दो सरकारी बिल्डिंगों का उद्घाटन करने आए थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद जैसे ही उनका काफिला वापस निकलने वाला था, उसी दौरान कार्यक्रम स्थल पर सड़क किनारे बना गेट हवा के झोंके से गिर गया.  

नीतीश कुमार बाढ़ के बेलछी प्रखंड में नवनिर्मित प्रखंड और पुलिस थाना भवन का उद्घाटन करने आए थे. दोनों बिल्डिंगों का उद्घाटन करने के बाद जब मुख्यमंत्री का काफिला निकलने की वाला था कि उसी दौरान सड़क किनारे बना वेलकम गेट हवा के झोंके से धराशाई हो गया. इस घटना को मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक बताया जा रहा है. 

हालांकि मौके पर मौजूद लोगों और सुरक्षाकर्मियों ने कपड़े से बने गेट को जल्दी ही सीधा कर दिया. जिसके बाद मुख्यमंत्री का कारकेड और काफिला वहां से सकुशल मोकामा की ओर रवाना हो गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

वेलकम गेट के पास रुका रहा सीएम का काफिला

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जैसे ही सीएम नीतीश का काफिला कार्यक्रम स्थल से निकलने के लिए वेलकम गेट के पास पहुंचा, वैसे ही वहां लगा गेट गिर गया. इस वजह से सीएम का काफिला कुछ देर तक रुका रहा. हालांकि वहां मौजूद जेडीयू कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने जल्द ही गेट को सीधा कर दिया और काफिला रवाना हो सका.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement