scorecardresearch
 

पटना शूटआउट के अपराधियों का आरा में एनकाउंटर, दो बदमाशों को लगी गोली

चंदन मिश्रा हत्याकांड के अपराधियों और पुलिस के बीच आरा जिले में मुठभेड़ हो गई. जिससे दो अपराधी घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
चंदन मिश्रा हत्याकांड के दो शूटरों का एनकाउंटर. (Photo: Screengrab)
चंदन मिश्रा हत्याकांड के दो शूटरों का एनकाउंटर. (Photo: Screengrab)

चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. आरा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो अपराधी घायल हुए हैं. दोनों अपराधी चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल थे. फिलहाल घायल अपराधियों को लेकर पुलिस इलाज के लिए अस्पताल पहुंची है.

पुलिस ने बताया कि चंदन मिश्रा हत्याकांड के दो शॉर्प शूटरों और पुलिस के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दोनों शूटरों को गोली लगी है. घायल दोनों आरोपियों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

चंदन मिश्रा, जिसकी बदमाशों ने पटना के पारस हॉस्पिटल में गोली मारकर हत्या कर दी थी. (File Photo: ITG)

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों की बिहार पुलिस ने निकाली परेड? ये वीडियो कहीं और का है 

पुलिस को दोनों शूटरों के भोजपुर में छिपे होने सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस पहुंची तो आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने भी गोली चलाई और दोनों घायल हो गए. पुलिस का दावा है कि पटना के पारस हॉस्पिटल में चंदन मिश्रा की हत्या के वक्त दोनों शार्प शूटर मौजूद थे. 

Advertisement

एनकाउंटर में घायल दोनों बदमाशों का नाम रविरंजन सिंह और बलवंत सिंह है. फिलहाल पुलिस अपने अभिरक्षा में दोनों का अस्पताल में इलाज करा रही है. इससे पहले इस हत्याकांड से जुड़े पांच बदमाशों को पुलिस ने कोलकाता के पास न्यू टाउन से गिरफ्तार किया था. एक अधिकारी ने बताया था कि आरोपियों को छापेमारी के बाद महानगर के सैटेलाइट टाउनशिप स्थित एक आवासीय परिसर से पकड़ा गया था. गिरफ्तार आरोपी मिश्रा की हत्या करने वाले पांच मुख्य आरोपियों को "सामग्री उपलब्ध करा रहे थे".

अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के अनुसार मुख्य संदिग्ध एक सफेद रंग की गाड़ी में शहर से भाग निकले, जिसे यहां के पास बसंती हाईवे से गुजरते हुए देखा गया था. उन्होंने आगे बताया कि बाद में गाड़ी को तीन पुलिस थानों - आनंदपुर, कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स और भांगर - के अधिकार क्षेत्र से गुजरते हुए देखा गया.

यह भी पढ़ें: पटना हॉस्पिटल मर्डर केस: मुख्य आरोपी तौसीफ 3 दिन की पुलिस रिमांड पर, 3 अन्य न्यायिक हिरासत में भेजे गए

आरोपी न्यू टाउन इलाके में स्थित हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के दो अलग-अलग फ्लैटों में रह रहे थे. शनिवार सुबह लगभग 5.38 बजे की गई छापेमारी के दौरान, हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के बाहर एक जगह से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ के बाद दो फ्लैटों के अंदर से चार अन्य लोगों को पकड़ा गया.

Advertisement

अधिकारी ने कहा, "कथित तौर पर इन लोगों ने अपराधियों को छिपने और उनके आने-जाने में मदद की. हम मामले की जांच के सिलसिले में उनकी कॉल लिस्ट और उनके व्हाट्सएप मैसेंजर चैट की जांच कर रहे हैं."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement