बिहार के पटना में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन बैखोफ अपराधियों के द्वारा हत्या लूट डकैती जैसी घटना को अंजाम दे पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं. एक बार फिर बैखोफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है जहां सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे बैंक्वेट हॉल के मालिक संजय कुमार को बाइक सवार अपराधियों ने दो गोली मार दी, एक गोली उनके ब्रेन में लगी है तो दूसरी गोली सीने में लगी है, गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
वहीं घटना को अंजाम दे मौके से बाइक सवार अपराधी फरार हो गए, गोली की आवाज सुन स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और आनन-फानन में घायल कमेटी हॉल के मालिक संजय सिंह को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में ले गए हैं जहां की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
गंभीर रूप से घायल संजय कुमार को पटना के प्राइवेट हॉपिटल में इलाज के लिए भेजा गया है. संजय कुमार बेऊर इलाके में ही स्वयंवर मैरेज हाल चलाते हैं.
फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही बेउर थाने की पुलिस के साथ जक्कनपुर थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है जहां से पुलिस ने दो खोखा को बरामद किया है.
साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. घटना की सूचना पर एसडीपीओ फुलवारी सुशील कुमार भी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह 6:40 बजे के करीब बाइक सवार दो अपराधियों ने संजय सिंह नामक एक व्यक्ति को गोलीमार गंभीर रूप से घायल किया है. घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है, FSL की टीम को बुलाया गया है, SIT की टीम गठित कर दी गई है, हर एक बिंदुओं पर जांच की जा रही है.