scorecardresearch
 

बिहार के सारण में सनसनीखेज वारदात... दो जमीन कारोबारियों की गोली मारकर हत्या

बिहार के सारण जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई. यहां बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने दो लोगों को निशाना बनाया. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
X
जमीन कारोबारियों की हत्या. (Representational image)
जमीन कारोबारियों की हत्या. (Representational image)

बिहार के सारण जिले में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दो लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. यह सनसनीखेज घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र में ऑफिस के पास हुई. यहां अमरेंद्र सिंह और शंभू सिंह नाम के युवकों पर कई गोलियां दागी गईं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

एजेंसी के अनुसार, मंगलवार रात मुफस्सिल थाने को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों ब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: नशे और महंगे शौक के लिए लूट... बांदा में ज्वेलर्स को गोली मारकर लूटने वाला शातिर बदमाश एनकाउंटर में गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि दोनों मृतक जमीन के लेनदेन के कारोबार में थे. इस घटना के पीछे व्यापारिक रंजिश की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश जारी है.

एसएसपी ने कहा कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement