scorecardresearch
 

'भाई वीरेंद्र पर पार्टी कार्रवाई क्यों नहीं कर रही...', तेज प्रताप ने RJD पर साधा निशाना

राजद विधायक भाई वीरेंद्र पर दलित पंचायत सचिव को धमकाने और जूता से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. ऑडियो वायरल होने के बाद तेज प्रताप यादव ने खुलकर अपनी ही पार्टी पर हमला बोला और कार्रवाई की मांग की. सचिव ने पटना के SC-ST थाने में FIR दर्ज कराई है.

Advertisement
X
तेज प्रताप ने भाई वीरेंद्र पर कार्रवाई की मांग की है. (Photo- X/Tej Pratap)
तेज प्रताप ने भाई वीरेंद्र पर कार्रवाई की मांग की है. (Photo- X/Tej Pratap)

राजद नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने पहली बार अपनी ही पार्टी आरजेडी के खिलाफ खुलकर हमला बोला है. उन्होंने मनेर के राजद विधायक भाई वीरेंद्र पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने एक दलित पंचायत सचिव का अपमान किया है और अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई.

तेज प्रताप यादव ने कहा, “मुझे तो परिवार और पार्टी के लोगों ने जयचंद कहकर पार्टी से बाहर निकाल दिया, लेकिन भाई वीरेंद्र के खिलाफ अब तक कोई एक्शन क्यों नहीं?” तेज प्रताप ने इस मामले को सार्वजनिक तौर पर उठाते हुए राजद नेतृत्व से सवाल पूछा है.

पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब मनेर के बलुआ पंचायत के सचिव संदीप कुमार ने राजद विधायक भाई वीरेंद्र पर धमकी देने और जातिसूचक अपशब्द कहने का आरोप लगाया. संदीप ने पटना के SC-ST थाने में FIR भी दर्ज कराई है.

सचिव संदीप कुमार को फोन कर दी थी धमकी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 26 जुलाई को संदीप कुमार के मोबाइल पर एक कॉल आया. कॉलर ने खुद को “भाई वीरेंद्र” बताया. जब सचिव ने पहचानने से मना किया तो विधायक भड़क गए और कहा, “जूता से मारूंगा. पहचान नहीं रहे हो? कुछ भी हो सकता है.” ये पूरी बातचीत रिकॉर्ड हो गई और उसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement

सचिव ने राजद विधायक के खिलाफ दर्ज कराई FIR

ऑडियो वायरल होने के बाद मनेर के बीडीओ ने सचिव को कारण बताओ नोटिस भेजा. इसके बाद पंचायत सचिव ने विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. तेज प्रताप ने कहा कि दलित समाज के व्यक्ति को इस तरह धमकी देना बेहद शर्मनाक है. उन्होंने पार्टी से मांग की है कि भाई वीरेंद्र पर सख्त कार्रवाई की जाए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement