गोपालगंज में बहन से राखी बंधवाने जा रहे बाइक सवार दो भाईयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना सोमवार की रात महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बहुदरा गांव के पास एसएच-90 की है.
मृतक भाईयों की पहचान सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के बनकेरवा गांव के परशुराम दास के पुत्र चंदन कुमार और बबलू कुमार के रूप में हुई है. हादसे की सूचना पाकर पहुंची महम्मदपुर थाने की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
मृतक दोनों भाई बैकुंठपुर में स्थित सिंहासिनी शिव मंदिर और थावे दुर्गा मंदिर में पूजा सामग्री की दुकान चलाते थे. परिजनों के मुताबिक चंदन कुमार थावे से ट्रेन से अपने घर राखी बंधवाने के लिए निकले थे. रास्ते में उसके मूल सर्टिफिकेट गुम हो गए और वह रोने लगा.
सिंहासिनी मंदिर में दुकान चला रहे बड़े भाई बबलू कुमार को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने सिधवलिया स्टेशन पर ही छोटे भाई को ट्रेन से उतार लिया और बाइक से दोनों घर राखी बंधवाने के लिए निकल गए. इसी दौरान बहदुरा गांव के पास पहुंचते ही किसी अज्ञात ट्रक से उनकी बाइक की टक्कर हो गयी और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
मंगलवार की सुबह मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस इस हादसे की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.