पटना एयरपोर्ट पर रविवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब एअर इंडिया की फ्लाइट से चेन्नई और बेंगलुरु से आए यात्रियों का सामान विमान में लोड ही नहीं किया गया. यात्रियों ने एअर इंडिया पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध किया और एयरपोर्ट पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा.
यात्रियों को नहीं मिला सामान
जानकारी के मुताबिक, एअर इंडिया की फ्लाइट IX2936 रविवार सुबह चेन्नई से पटना एयरपोर्ट पर करीब 9:00 बजे लैंड हुई. फ्लाइट से उतरे करीब 180 यात्रियों को बताया गया कि उनका लगेज बेल्ट नंबर 4 पर मिलेगा. लेकिन जब यात्री वहां पहुंचे तो उन्हें कोई सामान नहीं मिला. एअर इंडिया के ग्राउंड स्टाफ ने बाद में जानकारी दी कि फ्लाइट में वजन ज्यादा होने के कारण सामान लोड नहीं किया गया.
कुछ यात्रियों को दूसरी फ्लाइट पकड़नी थी
इस जानकारी के बाद नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया. कई यात्रियों ने बताया कि उनके बैग में शादी के जरूरी कपड़े और सामान थे और अब वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे. वहीं कुछ यात्रियों को दूसरी फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन सामान नहीं मिलने की वजह से वे परेशान हो गए.
CISF के जवानों और एयरलाइन स्टाफ ने यात्रियों को किसी तरह शांत कराया, लेकिन यात्रियों ने एअर इंडिया की इस लापरवाही पर कड़ा विरोध जताया.
बताया जा रहा है कि पिछले 15 दिनों में यह दूसरी घटना है, जब एअर इंडिया ने यात्रियों का लगेज छोड़ दिया है. इससे पहले भी बेंगलुरु से आई एक फ्लाइट में ऐसा ही मामला सामने आया था.
यात्रियों ने मांग की है कि एअर इंडिया इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाए और सामान की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में कोई शादी, यात्रा या जरूरी कार्यक्रम प्रभावित न हो.