scorecardresearch
 

रुपौली उपचुनाव: 11 बजे तक करीब 19 फीसदी मतदान, शंकर सिंह ने मुकाबले को बनाया त्रिकोणीय

बिहार के पूर्णिया में रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के आकंड़ों के मुताबिक सुबह 11 बजे तक 18.48 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां महागठबंधन की तरफ से बीमा भारती और एनडीए की तरफ से कलाधर मंडल मैदान में हैं. वहीं पूर्व विधायक शंकर सिंह भी निर्दलीय मैदान में हैं जिससे यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है.

Advertisement
X
रुपौली में त्रिकोणीय मुकाबला
रुपौली में त्रिकोणीय मुकाबला

बिहार के पूर्णिया में रुपौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. एक अधिकारी ने बताया कि रूपौली में सुबह 11 बजे तक 18.48 प्रतिशत मतदान हुआ है. बता दें कि इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की वजह से सीमांचल की राजनीति गरमाई हुई है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक रुपौली में आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. रुपौली में हो रहे उपचुनाव में 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए तीन लाख से अधिक वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

रुपौली से विधायक रहीं बीमा भारती के इस्तीफा देखकर लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद यहां उपचुनाव कराया जा रहा है. हालांकि बीमा भारती को लोकसभा चुनाव में करारी हार मिली थी और और उसके बाद वो फिर से रुपौली में हो रहे उपचुनाव में महागठबंधन से प्रत्याशी हैं. 

साल 2020 में इस सीट पर हुए चुनाव में उन्होंने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के टिकट पर यहां से जीत दर्ज की थी. हालांकि आरजेडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी छोड़ दी थी. रुपौली में इस बार एनडीए की तरफ से जेडीयू ने कलाधर प्रसाद मंडल को मैदान में उतारा है, जिन्होंने 2020 का विधानसभा चुनाव इस सीट से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था. 

Advertisement

शंकर सिंह ने मुकाबले को बनाया त्रिकोणीय

वहीं टिकट नहीं मिलने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) छोड़ने वाले पूर्व विधायक शंकर सिंह भी निर्दलीय मैदान में हैं जिससे यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. लोगों के मुताबिक वहां असली मुकाबला बीमा भारती और शंकर सिंह के बीच ही है.

पप्पू यादव ने किया बीमा भारती का समर्थन

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने वोटिंग से ठीक एक दिन पहले अपने समर्थकों से बीमा भारती को वोट देने की अपील की थी. पप्पू यादव ने कहा था कि वो गठबंधन धर्म का पालन करते हैं इसलिए उन्होंने कांग्रेस और खुद के समर्थकों को बीमा के पक्ष में वोटिंग करने का आग्रह किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement