बिहार के समस्तीपुर में 11 साल के लड़के की समझदारी से बड़ा रेल हादसा टल गया. शहबाज ने भोला टॉकीज गुमटी के पास मुजफ्फरपुर रेलवे लाइन पर एक टूटा ट्रैक देखा तो तुरंत ही उसने लाल गमछा दिखाकर ट्रेन को रोक दिया. जिससे 1500 यात्रियों की जान बच गई.
इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की. घटना की वजह से करीब 45 मिनट तक ट्रेन को रोका गया. टूटी पटरी को ठीक करने के बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया.
11 साल के बच्चे की वजह से टला बड़ा रेल हादसा
बताया जा रहा है कि धर्मपुर न्यू कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद शकील का 11 साल का बेटा मोहम्मद शाहबाज रेलवे ट्रैक के पास गुजर कर अपने घर जा रहा था. अचानक उसकी नजर रेलवे ट्रैक पर पड़ी जो टूटा पड़ा था. तुरंत ही उसने लाल गमछा दिखाकर ट्रेन को रोक लिया.
डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि बाघ एक्सप्रेस समस्तीपुर से कर्पूरी ग्राम की तरफ 25 से 30 किलोमीटर के स्पीड से जा रही थी. उस समय रेलवे ट्रैक में एक वर्टिकल क्रैक मिला था. करीब आधे घंटे में ट्रैक को ठीक कर गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया गया. एक बच्चे ने लाल रंग का कपड़ा दिखाकर गाड़ी को रुकवाया था.
रेलवे द्वारा बच्चे को सम्मानित किया जाएगा
डीआरएम ने बताया कि बच्चे ने बहुत अच्छा काम किया है. हम चाहते है कि ऐसी जागरूकता बच्चों में आए. देश के सेफ्टी में सभी लोग योगदान करें. इसलिए हमने निर्णय लिया है कि बुधवार को उक्त बच्चे को बुलाकर उसे सम्मानित किया जाएगा.