टोयोटा फार्च्यूनर के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. जापान की ऑटोमोबाइल की दिग्गज टोयोटा की सबसे फेमस टोयोटा-फार्च्यूनर के नए मॉडल की पिक्चर्स लीक हो गयी हैं. इन पिक्चर्स में टोयोटा-फार्च्यूनर का नया लुक जबरदस्त लग राहा है. ये पिक्चर्स अब वायरल भी हो गई है.
क्या खास हैं इस मॉडल में?
टोयोटा-फार्च्यूनर का नया मॉडल अभी के मॉडल से काफी अलग है. इसमें पहले के मुकाबले दमदार इंजन लगाया गया है और बेसिक लुक्स पर काफी मेहनत की गयी है. एसयूवी पसंद करने वाले लोगो को ये कार खूब भाएगी. इसके आगे की लाइट्स को पहले से भी दमदार बनाया गया है.

एक्सपर्ट्स का क्या कहना?
एक्सपर्ट्स टोयोटा-फार्च्यूनर के नए मॉडल के बारे में बताते हैं कि टोयटा की यह नयी कार टोयोटा के इनोवेशन 'मल्टी-पर्पस व्हीकल' के तहत डिजाईन किया गया है. इसमें आपको जबरदस्त पिक-अप के साथ-साथ कार के इंटीरियर में जबरदस्त बदलाव भी नजर आएगा. ऐसा आपके कम्फ़र्ट का बढाने के लिए किया गया. इंजन के बारे में एक्सपर्ट्स की राय है कि यह बेहद दमदार हैं. नये मॉडल में जीडी सीरीज के इंजन लगाये गए हैं जिनकी आवाज आप अगले साल ही सुन सकते हैं.

मार्केट में कब आ रही है?
वैसे तो टोयोटा-फार्च्यूनर का यह नया मॉडल इसी साल थाईलैंड में लांच हो जायेगा पर अभी आपको अगले साल तक का इंतजार करना होगा. इसके कीमत 22 से 25 लाख तक होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं.