scorecardresearch
 

टोयोटा इनोवा को टक्कर देने के लिए इसुजु ला रही है नई गाड़ी

जापानी कंपनी टोयोटा की लोकप्रिय मल्टी परपस व्‍हीकल (एमपीवी) इनोवा को टक्कर देने के लिए जापान की ही कंपनी इसुजु मोटर्स इंडिया एक नई गाड़ी पेश करेगी. यह 7 सीटर एमपीवी होगी और इसका निर्माण आंध्र प्रदेश के टाडा में होगा.

Advertisement
X

जापानी कंपनी टोयोटा की लोकप्रिय मल्टी परपस व्‍हीकल (एमपीवी) इनोवा को टक्कर देने के लिए जापान की ही कंपनी इसुजु मोटर्स इंडिया एक नई गाड़ी पेश करेगी. यह 7 सीटर एमपीवी होगी और इसका निर्माण आंध्र प्रदेश के टाडा में होगा.

इसुजु भारत में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और हर साल कुल 40,000 एमपीवी बनाएगी. यह एमपीवी पूरी तरह से आधुनिक टेक्नालॉजी से लैस होगी और इनोवा को कड़ी टक्कर देने के लिए बनाई जा रही है. कंपनी ने कल मुंबई में अपना पहला उत्पाद पिक अप ट्रक के रूप में पेश किया. वह आंध्र के प्लांट में ही हर साल 20,000 पिक अप ट्रक बनाएगी. इसुजु मोटर्स इंडिया के प्रेसीडेंट और एमडी तकाशी किकुची ने बताया कि इसुजु भारत में दो प्रॉडक्ट लाएगी. पहला है MU-7 और दूसरा है पिकअप सेंगमेंट की गाड़ी D-MAX. पहली वाली गाड़ी दरअसल एसयूवी है.

इसुजु की यह गाडी़ जिस समय बाजार में उतरेगी उस समय टोयोटा अपनी नई इनोवा भी उतारेगी. उसी समय महिंद्रा भी अपनी नई जाइलो भी पेश करेगी. यह गाड़ी अभी अमेरिका में तैयार की जा रही है. हो सकता है कि कोरियाई कंपनी ह्यूंदे भी अपनी नई एमपीवी भी उसी समय पेश करे.

Advertisement

इसुजु फिलहाल अपना नया एसयूवी MU-7 चेन्‍नई में बिड़ला समूह के प्लांट में असेंबल करवा रही है. कंपनी दो साल में सारे पार्ट्स भारत में बनाने की इच्छा रखती है ताकि उत्पादन लागत कम हो.

भारत में एमपीवी का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और हर कार कंपनी इस सेगमेंट में जाना चाहती है. इस समय देश में हर साल 1.3-1.4 लाख एमपीवी बिक रही हैं.

Advertisement
Advertisement