कोरोला मॉडल की कार के एयरबैग में कुछ खामी रह जाने से जापानी कार कंपनी टोयोटा ने बड़ा फैसला लिया है. कंपनी ने अकेले भारत से 7,129 कोरोला मॉडल की कारों को लोगों से वापस मंगवाया है.
भारत में किर्लोस्कर समूह के पार्टनरशिप में कारोबार कर रही टोयोटा ने खुद से ये फैसला लिया. कंपनी ने कहा कि अप्रैल 2007 से जुलाई 2008 के बीच बनी कारों को वापस मंगावाया जा रहा है. कंपनी ने ये भी कहा कि भारत में ऐसी कोई शिकायत अभी तक नहीं मिली है. पर कंपनी अपने स्टैण्डर्ड को बनाए रखना चाहती है इसी कारण पूरी दुनिया से कोरोला मॉडल की कारों को वापस मगाया जा रहा है.
इनपुट :भाषा