scorecardresearch
 

BS-IV इंजन वाला TVS Jupiter भारत में हुआ लॉन्च

TVS ने भारत में अपने चर्चित स्कूटर Jupiter को दो नए कलर और अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है.

Advertisement
X
 TVS Jupiter BS-IV engine
TVS Jupiter BS-IV engine

TVS मोटर्स ने अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर Jupiter को BS-IV इंजन के साथ दो नए कलर में पेश कर दिया है. स्कूटर की कीमत पहले की ही तरह 49,666 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है.

Uber ने भारत में किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अब ड्राइवर को भेजना होगा सेल्फी

नए Jupiter को जेड ग्रीन और मिस्टिक गोल्ड वाले दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके अलावा नए स्कूटर में ऑटो हेडलैंप ऑन (AHO) और सिंक बेक्रिंग सिस्टम (SBS) दिया गया है.

SBS एक सेफ्टी फीचर है जो रियर ब्रेक के लगते ही फ्रंट ब्रेक को ऑटोमैटिकली एक्टिव कर देता है. ये फीचर पहले ZX रेंज में उपलब्ध था और अब ये बेस वेरिएंट पर भी मौजूद है.

Jio-Google मिलकर लाने जा रहे हैं सस्ता 4G स्मार्टफोन, साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद

Advertisement

कंपनी का दावा है कि 2013 में Jupiter के लॉन्च के बाद से ही इसके 1.50 मिलियन ग्राहक हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement