scorecardresearch
 

टच स्क्रीन इनफोटेन्मेंट सिस्टम के साथ टोयोटा इटियोस एक्सक्लूसिव एडिशन हुई लॉन्च

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारतीय बाजार में एक नई सेडान कार इटियोस एक्सक्लूसिव द ‘रियल सेडान’ लॉन्च किया है.

Advertisement
X
Toyota Xclusive
Toyota Xclusive

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारतीय बाजार में एक नई सेडान कार इटियोस एक्सक्लूसिव द ‘रियल सेडान’ लॉन्च किया है.

पेट्रोल इंजन इटियोस एक्सक्लूसिव की कीमत 7.82 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) और डीजल इंजन 8.93 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गइ है.

भारतीय बाजार में इस कार को हुंडई की क्रेटा, इलीट i20 मारुति एस क्रास, होंडा की अमेज, जैज और होंडा सिटी जैसी कारों से टक्कर मिलेगी.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसिडेंट सेल्स और मार्केटिंग एन राजा ने इटियोस एक्सक्लूसिव लॉन्च करते हुए कहा कि ‘टोयोटा Etios Xclusive लॉन्च करते हुए हमें काफी खुशी हो रही है. हम ग्राहकों की नई डिमांड को देखते हुए लोगों के कंफर्ट के हिसाब से लेकर लगातार नए प्रयास करते हैं. हमें विश्वास है कि Etios Xclusive खास नए फीचर्स के साथ ग्राहकों को काफी पसंद आएगी.

क्या हैं खास फीचर्स

इस कार में टच स्क्रीन स्मार्टलिंक इनफोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है जो हैंड जेस्चर से भी काम करेगा. टोयोटा का दावा है कि इसे सिस्टम को बिना टच किए इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही यह वौइस् कमांड से भी काम करेगा.

Advertisement

इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर कलर का काफी ध्यान रखा गया है. यह कार ब्लू मैटेलिक, सिंफनी सिल्वर और पर्ल वाइट पेंट के साथ उपलब्ध होगी.

यह कार कुछ एडवांस फीचर्स जैसे12 स्पोक के एलाय व्हील के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, मल्टीमीडिया कंट्रोल औन स्टीयरिंग,फ्लैट रियर फ्लोर और 595L बूट उपलब्ध होंगी.

इंजन

Etios Xclusive 1.5L, 4 Cylinder, 90PS/132Nm  पेट्रोल
Etios Xclusive 1.4L, 4 Cylinder, 68PS/170Nm डीजल

Advertisement
Advertisement