जानते हैं, इस समय समय सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली भारतीय कार कौन है? यह है जापानी कंपनी होंडा मोटर्स की सिटी और दूसरी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार भी होंडा की है और वह है अमेज. यह जानकारी आर्थिक पत्र द इकोनॉमिक टाइम्स ने दी है.
पत्र के अनुसार होंडा की कार सिटी सबसे ज्यादा माइलेज देती है. हैरानी की बात है कि मारुति सुजकी की तो कार इस मामले में टॉप 15 में भी नहीं है. पत्र ने देश में बनने और बिकने वाली कारों की एक सूची तैयार की है जो सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं. उसके अनुसार होंडा सिटी की डीजल इंजन वाली कार एक लीटर में 26 किलोमीटर की माइलेज देती है जबकि अमेज 25.8 किलोमीटर प्रति लीटर देती है. सिटी का इंजन 1.5लीटर आई-डीटीईसी डीजल इंजन है. होंडा के इस दावे की पुष्टि ऑटोमेटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने की है.
इस बेहतरीन माइलेज के कारण ही होंडा की इन दोनों कारों की प्रतीक्षा सूची बेहद लंबी है और सिटी के लिए लोगों को चार-चार महीने इंतजार करना पड़ रहा है. यही कारण है कि होंडा की भारत में बिक्री में 81 प्रतिशत इजाफा हुआ है और मार्ट 2014 में समाप्त वर्ष में उसने कुल 1.34 लाख कारें बनाईं.
विशेषज्ञों का कहना है कि इसका कारण है कि लोग आज भी बेहतर माइलेज वाली कारें खरीदना चाहते हैं. होंडा सिटी और अमेज के बाद माइलेज के मामले में तीसरे नंबर पर शेवरले की बीट है, जिसका डीजल इंजन एक लीटर में 25.4 किलोमीटर माइलेज देता है. चौथे नंबर पर है टाटा मोटर्स की इंडिगो इसीएस (25.4), पांचवें नंबर पर भी टाटा की नैनो है जो पेट्रोल से चलती है और 25.4 खिलोमीटर की जबर्दस्त माइलेज देती है.
ह्यूंदै की एक्सेंट डीजल से चलती है और 24.4 किलोमीटर की माइलेज देती है. यह रैंकिंग के मामले में दसवें नंबर पर है. टोयोटा की एटियोस क्रॉस 23.6 किलोमीटर और एटियोस 23.6 किलोमीटर की माइलेज देकर 12वें और 13वें नंबर पर है. टोयोटा की लीवा 23.6 की माइलेज देकर चौदहवें नंबर पर है.