
जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान भारतीय बाजार में अपने यूटिलिटी व्हीकल रेंज को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. फिलहाल कंपनी इंडियन मार्केट में केवल दो वाहनों की बिक्री कर रही है, जिसमें निसान मैग्नाइट और किक्स एसयूवी शामिल है. अब ख़बर आ रही है कि कंपनी जल्द ही यहां के बाजार में अपनी किफायती एमपीवी को लॉन्च करेगी जो कि फ्रांस की कंपनी रेनो के ट्राइबर पर बेस्ड होगी. गौरतलब हो कि रेनो और निसान ने इससे पहले रेनो किगर और निसान मैग्नाइट को भी एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार कर यहां के बाजार में उतारा था.
Nissan की ये आने वाली नई एमपीवी Renault Triber पर बेस्ड होगी, जो कि मौजूदा समय में बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ती 7-सीटर एमपीवी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, निसान की आने वाली 7-सीटर की कीमत भी इसके आसपास ही रहेगी. रेनो ट्राइबर की शुरुआती कीमत 6.33 लाख रुपये है जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 8.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. निसान के इस एमपीवी में ब्रांड के अनुसार कुछ जरूरी बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

इससे पहले निसान ने इंडियन मार्केट के लिए अपनी नई X-Trail एसयूवी को पेश करने की योजना का खुलासा किया था. निसान एक्सट्रेल मुख्य रूप से इंडियन मार्केट में Toyota Fortuner को टक्कर देगी. फिलहाल इस एसयूवी की टेस्टिंग की जा रही है और संभवत: इसे साल के मध्य में बाजार में उतारा जाए. इसके अलावा कंपनी Qashqai एसयूवी को भी यहां के बाजार में उतारने का विचार कर रही है.
निसान की आने वाली किफायती एमपीवी CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. हालांकि अभी इसके बारे में बहुत ज्यादा जानकारियां नहीं मिल सकी है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसमें उसी इंजन का इस्तेमाल कर सकती है जो कि रेनो ट्राइबर में देखा जाता है. इस एमपीवी को संभवत: 1.0 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन और टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा जाए. नेचुरल एस्पायर्ड इंजन 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो कि 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है.
इसके फीचर्स की लिस्ट में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, की-लेस एंट्री, रिमूवेबल थर्ड रो, पुश-बटन स्टार्ट, सेकेंड रो रीक्लाइन, रूफ माउंटेड एसी वेंट मिडल और थर्ड रो के लिए शामिल होने की संभावना है. इसके अलावा LED लाइटिंग के साथ इसके सेफ्टी किट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), चार एयरबैग (फ्रंट और साइड), ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और एक रियर-व्यू कैमरा दिया जा सकता है.