scorecardresearch
 

मर्सिडीज सस्ती कारें लाने की तैयारी में

लग्जरी कारें बनाने वाली जर्मन कार कंपनी मर्सिडीज भारत में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है और इस सिलसिले में वह कम दाम की कारें लाने की तैयारी में है.

Advertisement
X
मर्सिडीज कार
मर्सिडीज कार

लग्जरी कारें बनाने वाली जर्मन कार कंपनी मर्सिडीज भारत में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है और इस सिलसिले में वह कम दाम की कारें लाने की तैयारी में है.

बताया जाता है कि कंपनी ने 25 लाख रुपये से भी कम दाम की कारें भारत में अगले साल उतारने का फैसला किया है. ये कारें सीएलए सेडान होंगी. कंपनी के इंडिया ऑपरेशंस के सीईओ एबहार्ड केर्न ने यह जानकारी दी. कंपनी के चेयरमैन टिल कोनार्ड ने कहा कि भारत हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण बाजार है और यह मर्सिडीज बेंज के 10 शीर्ष बाजारों में उभरेगा. उन्होंने बताया कि मर्सिडीज 20 नए मॉडल दुनिया भर में लाएगी.

नई कार C200 लॉन्च
कंपनी ने अपनी नई कार C200 लान्च कर दी है और यह पेट्रोल से चलती है. यह 2.0 लीटर फोर सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन वाली कार है. इसकी कीमत बिना बीमा के दिल्ली में 40.9 लाख रुपये है.

Advertisement
Advertisement