जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपना शानदार SUV पेश कर दिया है. यह GLA क्लास मॉडल है और इसकी कीमत दिल्ली में 32.75 लाख से 36.90 लाख रुपए है. कंपनी ने देश में तेजी से बढ़ते हुए एसयूवी बाजार पर अपनी पकड़ बनाने के लिए यह शानदार गाड़ी लॉन्च की है. यह एसयूवी बीएमडब्लू की x1, ऑडी Q3, लैंड रोवर इवोक और वोल्वो वी40 का मुकाबला करेगी.
मर्सिडीज इंडिया के एमडी और सीईओ एबरहार्ड केर्न ने कहा, 'इस साल कंपनी ने आठ गाड़ियां लॉन्च की हैं, लेकिन आज जिस एसयूवी को हमने लॉन्च किया है वह सबसे महत्वपूर्ण है. GLA क्लास पेट्रोल और डीजल दोनों ही में उपलब्ध है.
पेट्रोल इंजन वाले एसयूवी में 2 लीटर का इंजन है और उसकी कीमत 36 लाख रुपए है जबकि डीजल इंजन वाले में 2.2 लीटर और उसकी कीमत 32.75 लाख रुपए तथा 36.9 लाख रुपए है.'
केर्न ने कहा पहले हमारे पास एंट्री लेवल का जो एसयूवी था वह था एमएल 250 और उसकी कीमत है 55 लाख रुपए. इस नए लॉन्च के जरिये हमने सस्ती कीमत वाला एसयूवी पेश कर दिया है.
यह एसयूवी यहां काफी सफल हो चुकी है और इसका अंदाजा इसी बात से लगता है कि सिर्फ 18 दिनों में 600 एसयूवी की बुकिंग हो चुकी है. कंपनी के एसयूवी की बिक्री में इस साल अब तक 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है. कंपनी को उम्मीद है कि इस साल यह आंकड़ा 10,000 को पार कर सकता है.