scorecardresearch
 

Maruti Suzuki का बड़ा ऐलान, डीजल इंजन वाली कार का प्रोडक्शन होगा बंद

Maruti Suzuki अगले साल से डीजल इंजन कार्स बनाना बंद कर देगी. कंपनी ने ऐलान किया है कि 1 अप्रैल 2020 से डीजल इंजन की कार नहीं बनाई जाएगी.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

देश की सबसे बड़ी कार मेकर मारुति सुजुकी ने ऐलान किया है कि 1 अप्रैल 2020 से डीजल कार का प्रोडक्शन बंद कर देगी. आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2020 से BS 6 एमिशन का नियम लागू होना है. आपको बता दें कि मौजूदा डीजल इंजन को BS 6 मानक में अपग्रेड करने में कंपनी को बड़ा खर्चा आएगा और शायद यही वजह की कंपनी ने ये बड़ा फैसला लिया है.

मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन आर. सी. भार्गव ने  कहा है कि अगले महीने अप्रैल से कंपनी डीजल व्हीकल बनाने बंद कर देगी. उन्होंने कहा है, ‘हमने यह फैसला लिया है ताकि 2022 में हम कॉर्पोरेट एवरेज फ्यूल इफिशिएंसी नॉर्म तक पहुंच पाएं और सीएनजी व्हीकल का ज्यादा शेयर हमें नॉर्मस को पालन करने में मदद करेगा. मुझे उम्मीद है कि सरकार की पॉलिसी की वजह से सीएनजी व्हीकल का मार्केट भी बढ़ेगा’

Advertisement

फिलहाल मारुति सुजुकी के पास दो डीजल इंजन ऑप्शन है. इस खबर के बाद एक चीज साफ है कि अगले साल से मारुति सुजुकी की कोई भी कार का डीजल मॉडल नहीं मिलेगा और ये अप्रैल से लागू होगा.  एक तथ्य ये भी है कि अभी मारुति सुजुकी की आधे पैसैंजर व्हीकल में डीजल ऑप्शन दिए जाते हैं. इन कार्स में बलीनो, अर्टिगा, स्विफ्ट और सियाज जैसी पॉपुलर कार हैं. रिसेंट लॉन्च हुआ विटारा ब्रेजा में भी डीजल इंजन का ऑप्शन उपलब्ध है.

रिपोर्ट के मुताबिक फिलाहाल मारुति सुजुकी का डीजल वर्जन पूरे सेल का 30 फीसदी हिस्सा है. कंपनी के इस फैसले से ओवरऑल सेल्स में भी असर पड़ सकता है. 

ऑटोकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी भविष्य में 1.5 लीटर डीजल इंजन वापस ला सकती है. क्योंकि कंपनी ने 1.5 लीटर डीजल इंजन को डेवेलप करने के लिए 1,000 करोड़ का निवेश किया है.

Advertisement
Advertisement