scorecardresearch
 

जल्द धूम मचाएगी मारुति सुजुकी की ये नई कार IK-2

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी एक ऐसी कार लाने जा रही है, जो भारत में धूम मचा देगी. यह कार सुजुकी मोटर ने जिनीवा मोटर शो में पेश की है. इसे फिलहाल IK-2 का नाम दिया गया है.

Advertisement
X
IK-2
IK-2

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी एक ऐसी कार लाने जा रही है, जो भारत में धूम मचा देगी. यह कार सुजुकी मोटर ने जिनीवा मोटर शो में पेश की है. इसे फिलहाल IK-2 का नाम दिया गया है.

यह प्रीमियम हैचबैक है और इसे सारी दुनिया में बेचा जाएगा. भारत में यह मूल रूप से यह हुंडई की आई-20 को टक्कर देगी. इस पहले YRA का गुप्त नाम दिया गया था. पिछले साल इसकी चर्चा भी हुई थी. यह भारत में स्विफ्ट से ऊपर वर्ग में रखी गई है. यह होंडा जैज के नए संस्करण को भी टक्कर देगी.

सुजुकी की यह कार उसकी अन्य कारों से मूल रूप से अलग है. इसका बाहरी हिस्सा गोलाई लिए हुए जो किसी ढलाव की तरह नीचे जाता है. इससे इसका लुक बेहतर और मॉडर्न हो गया है. विंडो के पास कार के किनारे हल्का सा मुड़ते हैं. इससे यह कार स्विफ्ट से कहीं बेहतर दिखती है.

इस कार का इंजन एक नया टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जिसे बेहद शक्तिशाली बनाया गया है. यह बूस्टरजेट से लैस होगा. इससे यह न केवल बेहतरीन पिक अप देगी बल्कि जबरदस्त माइलेज भी. यह कार अगले साल भारत में आएगी. मारुति इसे 2016 के ऑटो एक्सपो में पेश करेगी.

Advertisement
Advertisement