भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने अपने पॉपुलर एसयूवी XUV500 की हजारों गाड़ियों को वापस मंगाया है ताकि उनसे एयरबैग खोलने वाले सॉफ्टवेयर में आई समस्या को दूर किया जा सके.
कंपनी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि जुलाई 2014 के पहले निर्मित सभी XUV500 गाड़ियों के साइड कर्टेन सॉफ्टवेयर को अपग्रेड किया जाएगा, लेकिन कंपनी ने यह नहीं बताया है कि कितनी गाड़ियां वापस मंगाई जाएंगी. कंपनी ने कहा है कि यह अपग्रेड निशुल्क होगा और सभी ग्राहकों को व्यक्तिगत रूप से सूचित किया जाएगा. यह अपग्रेड सिर्फ सॉफ्टवेयर बदलाव के लिए ही है और कोई अन्य पार्ट नहीं बदला जाएगा.
महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा ने XUV500 को सितंबर 2011 में लॉन्च किया था. यह एसयूवी बिक्री के मामले में एक लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है, लेकिन इसके सभी मॉडलों में एयरबैग नहीं है.
पिछले साल नवबंर में भी महिन्द्रा ने अपने पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो और XUV500 की 2,300 गाड़ियों को वापस मंगाया था. इसके पहले भी कंपनी Xylo की भी कई गाड़ियों को वापस मंगा चुकी है.