scorecardresearch
 

पहले से और भी सेफ हुई Maruti Ciaz! इन जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स और डुअल टोन में लॉन्च हुई कार

Maruti Ciaz को कंपनी ने तीन नए डुअल-टोन पेंट स्कीम में लॉन्च किया है, इसके अलावा ये कार पहले की तरह 7 मोनो-टोन कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है. इस कार में कंपनी ने कुछ नए सेफ्टी फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है.

Advertisement
X
Maruti Suzuki Ciaz
Maruti Suzuki Ciaz

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर मिड-साइज सेडान कार Maruti Ciaz को नए डुअल-टोन अवतार में पेश किया है. कंपनी ने इस कार को न केवल नया रंग-रूप दिया है बल्कि इस सेडान को पहले और भी ज्यादा सुरक्षित भी बनाया है. आकर्षक लुक और दमदार सेफ्टी फीचर्स से लैस इस सेडान कार को कुल दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 11.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. 

नई Maruti Ciaz अब तीन नए डुअल टोन पेंट स्कीम के साथ ही कुल 7 मोनो टोन कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है. यह कार डुअल टोन में ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ऑप्यूलेंट रेड, ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ग्रैंड्योर ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ डिग्निटी ब्राउन कलर ऑप्शन के साथ आती है. इस कार को मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प के साथ बाजार में उतारा गया है. नए रंगों के अलावा कंपनी ने इस सेडान कार में कुछ ख़ास सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया है, जिससे यह कार यात्रियों को और भी ज्यादा सेफ्टी प्रदान करती है. 

नई मारुति सुजुकी सियाज डुअल-टोन वेरिएंट और उनकी कीमतें: 

वेरिएंट   ट्रांसमिशन कीमत (एक्स-शोरूम)
मारुति सियाज डुअल टोन मैनुअल 11.14 लाख रुपये
मारुति सियाज डुअल टोन ऑटोमेटिक 12.34 लाख रुपये

मिलते हैं ये ख़ास सेफ्टी फीचर्स: 

Advertisement

मारुति सुजुकी ने इस सेडान कार में 20 से ज्यादा सेफ़्टी फीचर्स को शामिल किया है. इसमें अब हिल-होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है, जो कि सभी वेरिएंट्स में मिलता है. इसके अलावा डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) इत्यादि दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये कार अब यात्रियों को पहले से और भी ज्यादा सेफ्टी प्रदान करती है. 

पावर, परफॉर्मेंस और माइलेज: 

मारुति सुजुकी सियाज के इंजन मैकेनिज्म में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है. यह कार पहले की ही तरह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो कि 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल वर्जन 20.65 किलोमीटर और ऑटोमेटिक वर्जन 20.04 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है. 
 

Advertisement
Advertisement