scorecardresearch
 

Maruti Suzuki ने लॉन्च की Baleno RS, कीमत 8.69 लाख रुपये

Ignis के बाद मारुति ने इस साल की अपनी दूसरी कार Baleno Rs को अधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. जानें फीचर्स...

Advertisement
X
Maruti Suzuki Baleno Rs
Maruti Suzuki Baleno Rs

Maruti Suzuki ने भारत में शुक्रवार को अपनी नई हैचबैक कार Baleno RS को 8.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) की कीमत में लॉन्च किया है. Maruti की नई Baleno Rs इस साल कंपनी की तरफ से दूसरी पेशकश है. इससे पहले मारुति ने Ignis को लॉन्च किया था. मारुति ने 11000 रुपये से इसकी बुकिंग भी चालू कर दी है. कंपनी ने अपनी कार को ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान लॉन्च किया.

Jio की टक्कर में Airtel का बंपर ऑफर, 349 रुपये में 28GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

डिजाइन:
मारुति ने नई हैचबैक कार को स्पोर्टी और एग्रेसिव लुक दिया है. Baleno RS के फ्रंट में bi-xenon प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और पॉवर-ऑपरेटेड ORVMs दिए गए हैं.

इंजन:
नए Baleno RS में 998CC, 3 सिलिंडर, बूस्टर जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 100BHP का पॉवर आउटपुट और 150NM का मैक्जिमम टार्क देता है. साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.

Advertisement

फीचर्स:
Baleno कुछ नए फीचर्स के साथ Baleno albeit से काफी मिलता जुलता है. इसमें अपडेटेड डैशबोर्ड और ऐपल कारप्ले इंटीग्रेटेड स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.

Jio Prime : 303 रुपये में 33GB डेटा और 499 रुपये में 65GB डेटा

डायमेंशन:
नए Baleno RS 2520mm के साथ आएगा जो 1745mm की चौड़ाई, 3995mm की लंबाई और 1510mm की हाइट वाला होगा. इसकी फ्यूल कैपेसिटी 37L की है.

कॉप्टिशन:
बाजार में आने के बाद Baleno RS का मुकाबला भारत में Fiat Punto Abarth और Volkswagen Polo GTI से रहेगा.

Advertisement
Advertisement