scorecardresearch
 

Maruti Ertiga खरीदने का सबसे सही वक्त, पुराने मॉडल पर 1 लाख से ज्यादा की छूट

Maruti Offering Massive Discounts On Previous Generation Ertiga मारुति सुजुकी अपनी Ertiga MPV के पुराने मॉडल पर डिस्काउंट दे रही है.

Advertisement
X
Maruti Ertiga
Maruti Ertiga

मारुति सुजुकी ने कुछ महीने पहले ही अपनी नई Ertiga MPV को भारतीय बाजार में लॉन्च किया. नई Maruti Ertiga बाजार में 7.44 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में सेल होती है. अब देशभर के मारुति डीलर्स भारतीय बाजार में मौजूदा Ertiga के पुराने मॉडल पर 1.08 लाख रुपये तक डिस्काउंट दे रहे हैं.

पुरानी Ertiga मॉडल को भारत में 2012 में लॉन्च किया गया था और ये मारुति सुजुकी की ओर से पहली MPV प्रोडक्ट थी. ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अब न्यू जेनरेशन Ertiga की लॉन्चिंग के बाद से मारुति डीलर्स पुराना स्टॉक क्लियर करने के लिए भारी डिस्काउंट दे रहे हैं.

मारुति सुजुकी की ओर से फर्स्ट जेनरेशन Ertiga के डीजल वेरिएंट पर 1.08 लाख रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. 1.4-लीटर इंजन वाले पेट्रोल वेरिएंट्स पर 53,000 रुपये तक डिस्काउंट और बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ CNG मॉडल्स पर 28,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Advertisement

पुराने मॉडल की तुलना में नई Ertiga MPV को पूरी तरह से नए डिजाइन और ढेरों फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था. नई Ertiga अब ज्यादा ताकतवर 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसे सबसे पहले Ciaz सेडान में दिया गया था. ये नया पेट्रोल इंजन 105bhp का पावर और 138Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.

नई Ertiga में डीजल यूनिट पुराना वाला ही मिलता है. इस MPV में 1.3-लीटर इंजन मिलता है जो 90bhp का पावर और 200Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि मारुति फिलहाल नए इन-हाउस 1.5-लीटर डीजल इंजन पर काम कर रहा है, जो 1.3-लीटर यूनिट को जल्द ही रिप्लेस करेगा. नया 1.5-लीटर को सबसे पहले Ciaz में दिया जाएगा उसके बाद ही नए Ertiga MPV में दिया जाएगा.

साथ ही आपको बता दें रिपोर्ट्स मिली हैं कि मारुति सुजुकी एक नए 6-सीटर प्रीमियम Ertiga MPV पर भी काम कर रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि 6-सीटर Ertiga को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत भी किफायती रखी जाएगी.

Advertisement
Advertisement