scorecardresearch
 

स्पोर्टी ड्राइविंग... जबरदस्त माइलेज! बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये किफायती सीएनजी SUV गाड़ियां

Maruti Suzuki ने हाल ही में अपनी नई Brezza CNG को लॉन्च किया है, इसके साथ ही कंपनी के पोर्टफोलियो में दो SUV ऐसी शामिल हो गई हैं जो कि कंपनी फिटेड सीएनजी के साथ आती है. यहां पर ऐसी ही एसयूवी गाड़ियों को लिस्ट किया गया है जो बेहतर माइलेज प्रदान करती हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर: CNG SUV's in India
सांकेतिक तस्वीर: CNG SUV's in India

देश का ऑटो सेक्टर लगातार बदलाव के दौर से गुजर रहा है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों का ध्यान तेजी से दूसरे ईंधन विकल्पों की तरफ किया है. इस मामले में सीएनजी वाहन तेजी से मशहूर हुए हैं, ग्राहकों के रूझान को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां भी लगातार इस सेग्मेंट में नए वाहनों को पेश करने में लगी हैं. अब तक केवल हैचबैक और सेडान तक सीमित रहने वाले CNG सेग्मेंट में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) ने भी खूब तड़का लगाया है. आज हम आपको ऐसे में एसयूवी गाड़ियों के बारे में बताएंगे जो कि बड़ी फैमिली के लिए बेहतर स्पेश देने के साथ ही शानदार माइलेज भी देती हैं. तो आइये एक नज़र डालते हैं इन वाहनों पर- 

Toyoa Hyryder CNG: 13.23 लाख रुपये 

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने हाल ही में अपनी मशहूर किफायती एसयूवी Urban Cruiser Hyryder का नया सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया है. टोयोटा ने इस एसयूवी को कुल दो वेरिएंट S और G में पेश किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी के बेस 'S' वेरिएंट की कीमत 13.23 लाख रुपये और 'G' वेरिएंट की कीमत 15.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इस एसयूवी के इंजन मैकेनिज्म या एक्सटीरियर इत्यादि में बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. 

Toyota Hyryder CNG
Toyota Hyryder CNG

Hyryder CNG में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त K-सीरीज इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है. सीएनजी मोड में ये इंजन 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये कार 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है. वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट्स के माइलेज की बात करें तो इसका स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर, माइल्ड हाइब्रिड (मैनुअल) वेरिएंट 21.12 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.39 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.

Advertisement

Maruti Grand Vitara CNG: 12.85 लाख रुपये

मारुति सुजुकी इंडिया ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Grand Vitara के नए CNG वेरिएंट को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. नेक्सा डीलरशिप द्वारा बेची जाने वाली इस कार को कुल दो वेरिएंट्स डेल्टा और जेटा में पेश किया गया है, जिनकी कीमत क्रमश: 12.85 लाख रुपये और 14.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

Maruti Grand Vitara CNG
Maruti Grand Vitara CNG

नई Maruti Grand Vitara CNG में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 103bhp की पावर और 136Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट थोड़ा कम हो जाता है, और CNG मोड में ये इंजन 87bhp की पावर और 121.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस एसयूवी में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन इंजन का ही विकल्प मिलता है. कंपनी का दावा है कि इसका सीएनजी वर्जन 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है.

Maruti Brezza CNG: 9.14 लाख रुपये

मारुति सुजुकी ने आखिरकार अपनी मशहूर एसयूवी Maruti Brezza के नए CNG वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. कंपनी Brezza S-CNG को बीते ऑटो एक्सपो के दौरान प्रदर्शित किया था. ये देश की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो कि कंपनी फिटेड सीएनजी वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने इस सीएनजी एसयूवी को कुल 4 ट्रिम्स में पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 9.14 लाख रुपये है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट ZXi CNG की कीमत 11.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

Advertisement
Maruti Brezza CNG
Maruti Brezza CNG

Maruti Brezza CNG पेट्रोल मॉडल के LXI, VXI और ZXI वेरिएंट में उपलब्ध है, और पेट्रोल मॉडल की तुलना में इसकी कीमत तकरीबन 95,000 रुपये ज्यादा है. इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल-सीएनजी इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि ग्रैंड विटारा और अर्टिगा में भी देखने को मिलता है. ये इंजन पेट्रोल मोड में 100.6PS की पावर और 136Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट थोड़ा कम हो जाता है और ऐसे में ये इंजन 87.8PS की पावर जेनरेट करता है. कंपनी ने सीएनजी वेरिएंट में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का विकल्प दिया है. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 25.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम (CNG) तक का माइलेज देती है.

Advertisement
Advertisement