scorecardresearch
 

20 लीटर फ्यूल टैंक के साथ लॉन्च हुई महिंद्रा Mojo

स्वदेशी कंपनी महिंद्रा ने अपनी फ्लैगशिप 300cc बाइक Mojo लॉन्च कर दी है. फिलहाल इस बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.58 लाख रुपये है. हालांकि कंपनी के मुताबिक, आने वाले समय में इस बाइक का दाम बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement
X
Mahindra Mojo
Mahindra Mojo

स्वदेशी कंपनी महिंद्रा ने अपनी फ्लैगशिप 300cc बाइक Mojo लॉन्च कर दी है. फिलहाल इस बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.58 लाख रुपये है. हालांकि कंपनी के मुताबिक, आने वाले समय में इस बाइक का दाम बढ़ाया जा सकता है.

डिजाइन और ग्राउंड क्लियरेंस
इस बाइक में ट्विन हेडलैंप्स लगे हैं जिस पर डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं. महिंद्रा की दूसरी बाइक की तरह इसमें भी पेट्रोल टैंक के नीचे गोल्डन पाइप लगाया गया है. साथ ही इसमें LED टेल लैंप्स भी दिए गए हैं.

6-स्पीड ट्रांसमिशन वाली बाइक Mojo में उल्टा फोर्क लगा है, जो इस बाइक के लुक को दूसरी बाइक्स अलग बनाता है. इस बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 173.5mm का है जिससे इसे ऑफ रोड पर भी चलाया जा सकता है.

इंजन
इस बाइक में 292cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 8,000rpm पर 27bhp डेवलप करता है और 5,500rpm पर 30Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है.

फ्यूल टैंक और कलर ऑप्शन
21 लीटर फ्यूल टैंक वाली इस बाइक का वजन 165 किलोग्राम है. बाजार में यह बाइक तीन कलर ऑप्शन - व्हाइट-गोल्डन, ब्लैक के साथ व्हाइट-रेड और गोल्डन के साथ ब्लैक में उपलब्ध होगी.

उपलब्धता
फिलहाल इस बाइक को सिर्फ चार शहरों - दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में लॉन्च किया गया है. बाद में इसे कुछ और शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement