पिछले कुछ दिनों से सुजुकी की नई कार बलेनो के लॉन्च होने की चर्चा जोरों पर है. सुजुकी बलेनो हैचबैक को 15 सितंबर को 66वें फ्रैंकफर्ट मोटर शो के दौरान पेश किया जाएगा. एक वक्त में बलेनो भारत की शानदार कारों में से एक मानी जाती थी. भारत में 1999 से 2007 तक बलेनो का प्रोडक्शन किया गया जिसके बाद बलेनो को भारतीय बाजार से हटा लिया गया.
सुजुकी ने इसकी कुछ फोटो भी जारी की है. 2015 जेनेवा मोटर शो के दौरान बलेनो को एक कॉन्सेप्ट कार के तौर पर पेश किया गया था.
सुजुकी के मुताबिक इस कार को लॉन्च होने तक कॉन्सेप्ट में ज्यादा फेरबदल नहीं किया जाएगा. आमतौर पर कॉन्सेप्ट कार काफी फेर बदल के साथ लॉन्च होती है.
जेनेवा मोटर शो के दैरान बलेनो कॉन्सेप्ट 4023mm लंबी और 1920mm चौड़ी थी. सुजुकी के अनुसार इस कार का इंटीरियर काफी जगह वाला होगा. बलेनो हैचबैक में सुजुकी का नया इंजन होगा जो 1.0 लीटर का बुस्टरजेट डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन है. डिजल इंजन 1.3 लीटर DDiS होने की उम्मीद की जा रही है.
बलेनो हैचबैक स्विफ्ट से ज्यादा कीमत की हो सकती है और स्विफ्ट के बाद इसे भी नेक्सा शोरूम में बेची जाने वाली यह दूसरी कार होगी.
इस कार की कीमत लगभग 7.5 लाख से 9 लाख तक होने की उम्मीद की जा रही है. हम उम्मीद करते हैं कि यह कार 2016 ऑटो एक्सपो के दौरान अपने देश में देखने को मिल सकती है.