scorecardresearch
 

महिंद्रा फर्स्ट च्‍वॉइस दो लाख पुरानी कारें बेचेगी

पुरानी कारें बेचने वाली कंपनी महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स लिमिटेड (एमएफसीडब्ल्यूएल) ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में दो लाख पुरानी कारें बेचने का लक्ष्य रखा है.

Advertisement
X

पुरानी कारें बेचने वाली कंपनी महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स लिमिटेड (एमएफसीडब्ल्यूएल) ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में दो लाख पुरानी कारें बेचने का लक्ष्य रखा है.

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (खुदरा कारोबार) यतिन चड्ढा ने बताया कि हमने इस वित्तीय वर्ष में 2,00,000 पुरानी कारें बेचने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम अपने नेटवर्क में लगातार विस्तार कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि एमएफसीडब्ल्यूएल ने 31 मार्च को समाप्त वर्ष 2013.14 में 1,50,000 पुरानी कारें बेचीं थी. कंपनी की यह बिक्री वित्तीय वर्ष 2012.13 के मुकाबले 35 प्रतिशत ज्यादा है.

इससे पहले, चड्ढा ने शहर में कंपनी के नए अधिकृत बिक्री केंद्र ‘गुजरात मोटर्स’ का औपचारिक उद्घाटन किया. यह देश में कंपनी का 352 वां अधिकृत बिक्री केंद्र है.

उन्होंने बताया कि महिंद्रा फर्स्ट च्‍वॉइस अगले दो साल में अपने अधिकृत आउटलेट की तादाद को बढ़ाकर 500 पर पहुंचाना चाहती है.

Advertisement
Advertisement