scorecardresearch
 

हुंडई की इस SUV की कीमत सुनकर दंग रह जाएंगे आप

कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई भारत में एक नया एसयूवी पेश करने जा रही है जिसकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. यह कार अगले साल के मध्य में आएगी और उसके लिए कंपनी ने भारी रकम निवेश की है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई भारत में एक नया एसयूवी पेश करने जा रही है जिसकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. यह कार अगले साल के मध्य में आएगी और उसके लिए कंपनी ने भारी रकम निवेश की है.

बताया जाता है कि कंपनी इस तरह की दो गाड़ियों पर काम कर रही है. पहली गाड़ी तो कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी जबकि दूसरी एसयूवी जैसी क्रॉस ओवर होगी. यानी इसका इंजन तो कार का ही होगा लेकिन बॉडी काफी हद तक एसयूवी की ही तरह की. यह संभवतः वरना या आई 20 पर आधारित होगा.

कंपनी अपने एसयूवी की कीमत कम रखने के लिए इसके स्वदेशीकरण पर ज़ोर दे रही है. इसके 90 फीसदी पुर्जे देश में ही बने होंगे. इससे उसे काफी बचत होगी जो वह ग्राहकों को दे देना चाहती है.

यह एसयूवी फोर्ड के ईकोस्पोर्ट और रेनो के डस्टर जैसा होगा. लेकिन इसकी कीमत उन सभी से कम होगी. जानकारों का कहना है कि कंपनी कम दाम में बेहतर उत्पाद देने को इच्छुक हैं.

हुंडई भारत की दूसरी सबसे बडी़ कार निर्माता कंपनी है और वह अब एसयूवी क्षेत्र में भी धमाल करना चाहती है. वह एमपीवी सेगमेंट में मारुति की एर्टिगा और होंडा की मोबिलियो को टक्कर देना चाहती है.

Advertisement
Advertisement