scorecardresearch
 

Flex Fuel Engine: पेट्रोल-डीजल के बजाय अब इस तेल से चलेंगी गाड़ियां, हर लीटर में बचेंगे 40 रुपये

Flex Fuel Car: सरकार की ताजा एडवाइजरी के बाद अब सभी कंपनियों को इस दिशा में बढ़ना होगा. अत: आने वाले छह महीनों में कई ऐसी गाड़ियों की लॉन्चिंग हो सकती है, जो पेट्रोल के साथ इथेनॉल से भी चल पाएंगी. अभी ब्राजील में इस तरह के इंजन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है.

Advertisement
X
पेट्रोल से 40 रुपये सस्ता है इथेनॉल
पेट्रोल से 40 रुपये सस्ता है इथेनॉल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फ्लेक्स फ्यूल पर सरकार ने जारी की एडवाइजरी
  • जल्दी ही इथेनॉल से दौड़ेंगी कारें

कार (Car) या बाइक (Bike) चलाने के लिए डीजल और पेट्रोल (Diesel Petrol) की जरूरत जल्दी ही खत्म होने वाली है. कुछ ही महीनों में ऐसी गाड़ियों की भरमार हो जाएगी, जो डीजल-पेट्रोल के बजाय इथेनॉल (Ethanol) से चलेंगी. यह डीजल-पेट्रोल के मुकाबले करीब 40 रुपये लीटर सस्ता पड़ेगा और प्रदूषण भी कम करेगा. सरकार ने कार कंपनियों को इसके लिए तैयारियां करने को कह दिया है.

एडवाइजरी पर अमल के लिए कंपनियों को इतना समय

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बताया कि सरकार ने फ्लेक्स फ्यूल इंजन (Flex Fuel Engine) वाली गाड़ियों को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसमें वाहन कंपनियों को छह महीने के भीतर फ्लेक्स फ्यूल इंजन वाली गाड़ियां लॉन्च करने को कहा गया है. फ्लेक्स फ्यूल इंजन से लैस होने के बाद गाड़ियां एक से अधिक किस्म के ईंधनों पर चलाई जा सकेंगी.

कम हो जाएगा गाड़ी से चलने का खर्च

फ्लेक्स फ्यूल इंजन आने के बाद 100 फीसदी इथेनॉल से भी गाड़ियों को चला पाना संभव हो जाएगा. इस बदलाव से पर्यावरण के साथ-साथ लोगों के पॉकेट की सेहत में भी सुधार होने की उम्मीद है. अभी डीजल और पेट्रोल देश के कई हिस्सों में 100 के पार है, जबकि इथेनॉल की कीमत (Ethanol Price) अभी मात्र 63.45 रुपये प्रति लीटर है. इस तरह यह पारंपरिक ईंधनों डीजल और पेट्रोल से प्रति लीटर करीब 40 रुपये सस्ता है. यह पेट्रोल के मुकाबले 50 फीसदी तक कम प्रदूषण फैलाता है. हालांकि इथेनॉल यूज करने पर माइलेज (Ethanol Mileage) पेट्रोल की तुलना में कुछ कम हो जाती है, लेकिन इसके बाद भी हर लीटर पर इफेक्टिव एवरेज बचत 20 रुपये के आस-पास बैठती है.

Advertisement

इथेनॉल से चलने लगे हैं बाइक और थ्री-व्हीलर

मंत्री ने यह भी बताया कि कुछ कंपनियां पहले ही फ्लेक्स फ्यूल इंजन वाली गाड़ियां बनाने लगी हैं, जबकि कई अन्य कंपनियों ने जल्दी ही इसे अपनाने की सहमति दी है. भारत में सबसे पहले टीवीएस ने 2019 में फ्लेक्स फ्यूल इंजन पेश किया था. कंपनी ने अपाचे (TVS Apache) बाइक में फ्लेक्स फ्यूल इंजन देकर इसकी शुरुआत की. इसके अलावा टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) और बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने थ्री-व्हीलर्स को भी फ्लेक्स फ्यूल इंजन के साथ पेश किया है.

जल्द सस्ते तेल पर दौड़ेंगी कारें

टोयोटा (Toyota), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और हुंडई (Hyundai) जैसी कंपनियां फ्लेक्स फ्यूल इंजन वाली गाड़ियां लाने की सहमति पहले ही दे चुकी हैं. सरकार की ताजा एडवाइजरी के बाद अब सभी कंपनियों को इस दिशा में बढ़ना होगा. अत: आने वाले छह महीनों में कई ऐसी गाड़ियों की लॉन्चिंग हो सकती है, जो पेट्रोल के साथ इथेनॉल से भी चल पाएंगी. अभी ब्राजील में इस तरह के इंजन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है.

 

Advertisement
Advertisement