scorecardresearch
 

BMW ने पेश की शानदार कारें, कीमत सवा करोड़ रु.

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू ने भारत में दो नई कारें पेश की हैं. ये हैं M3 सेडान और M4 कूपे. यह कार धनाढ्य और शौकीन लोगों के लिए बनाई गई है.

Advertisement
X
कार लान्च के मौके पर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और बीएमडब्ल्यू के भारत प्रमुख फिलिप वॉन सार
कार लान्च के मौके पर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और बीएमडब्ल्यू के भारत प्रमुख फिलिप वॉन सार

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में दो नई कारें पेश की हैं. ये हैं M3 सेडान और M4 कूपे. यह कार धनाढ्य और शौकीन लोगों के लिए बनाई गई है.

M3 चार दरवाजों वाली कार है जबकि M4 सिर्फ दो दरवाजों वाली. लेकिन मशीन के लिहाज से दोनों एक जैसी हैं. इनका इंजन 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड 6 सिलिंडर पेट्रोल इंजन है जो बेहद शक्तिशाली है. इसकी ताकत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ये कारें सिर्फ 3.9 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ लेती है. इनकी अधिकतम गति सीमा 250 किलोमीटर प्रति घंटा है और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से नियंत्रित होता है.

कंपनी ने इनका परफॉर्मेंस बेहतर करने के लिए इनका वजन घटाया है और इसके लिए हल्के लेकिन मजबूत पदार्थों का इस्तेमाल किया है. इनकी छत कार्बन फाइबर की है जबकि बॉडी में एल्युमिनियम का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हुआ है.

इनकी एक खासियत है कि इनका स्टियरिंग इलेक्ट्रॉनिक पॉवर से चलता है. इनका हेडलैंप एलईडी का है और उसमें एलईडी रिंग्स भी हैं.

Advertisement

इन कारों की सीटें बकेट लेदर सीटें हैं और इनके बैकरेस्ट पर अंग्रेजी का एम शब्द चमकता है.

इसमें मनोरंजन के लिए 22.35 सेंटीमीटर का इंफोटनेमेंट स्क्रीन भी है. इसके अलावा सैटेलाइट नेविगेशन भी है. म्यूजिक के शौकीनों के लिए इसमें 16-स्पीकर हर्मन कारदां सराउंड साउंड सिस्टम है. इसमें यात्री सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.

M3 की कीमत 1.20 करोड़ रुपये से शुरू होती है जबकि M4 की 1.22 करोड़ रुपये से. ये कीमतें एक्स शो रूम हैं जिसका मतलब यह हुआ कि ग्राहक को बीमा की रकम देनी होगी.

Advertisement
Advertisement